Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बाबरी मस्जिद केस: सुप्रीम कोर्ट ने आडवाणी, उमा, कल्याण समेत 21 को भेजा नोटिस

बाबरी मस्जिद केस: सुप्रीम कोर्ट ने आडवाणी, उमा, कल्याण समेत 21 को भेजा नोटिस

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने 1992 बाबरी मस्जिद मामले में बीजेपी के वरिष्ट नेता लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 21 को नोटिस जारी कर चार हफ़्ते में जवाब मांगा

India TV News Desk
Updated on: March 31, 2015 12:51 IST
- India TV Hindi

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने 1992 बाबरी मस्जिद मामले में बीजेपी के वरिष्ट नेता लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 21 को नोटिस जारी कर चार हफ़्ते में जवाब मांगा है। ये नोटिस महमूद अहमद नाम के याचिकाकर्ता द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए हैं।

इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इन सभी नेताओं के ख़िलाफ़ षडयंत्र के आरोपों को निरस्त कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को भी नोटिस जारी किया है।

इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी और 18 अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश के चार्ज को हटा दिया था। बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था।

इस फैसले को सीबीआई ने करीब नौ महीने बाद सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी और कहा था कि ट्रासंलेशन करने में देरी हुई, इसलिए उसकी अपील को सुना जाए। आडवाणी ने इसका विरोध करते हुए सीबीआई पर ही सवाल उठाए थे और इस मामले को राजनीतिक एजेंडा करार दिया था। खास बात ये है कि सीबीआई ने ये अपील यूपीए सरकार के वक्त की थी और अब सुनवाई हो रही है, तो एनडीए की ही सरकार है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement