Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आजम खान को मांगनी पड़ेगी माफी, स्पीकर के साथ सर्वदलीय बैठक में हुआ फैसला: सूत्र

आजम खान को मांगनी पड़ेगी माफी, स्पीकर के साथ सर्वदलीय बैठक में हुआ फैसला: सूत्र

भाजपा सांसद रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को माफी मांगनी पड़ेगी, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 26, 2019 17:46 IST
Opposition leaders & Speaker have come to a conclusion that SP MP Azam Khan should apologise
Image Source : AZAM KHAN Opposition leaders & Lok Sabha Speaker have come to a conclusion that SP MP Azam Khan should apologise in the House for his remarks on BJP MP Rama Devi

नई दिल्ली। भाजपा सांसद रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को माफी मांगनी पड़ेगी, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में फैसला हुआ है कि आजम खान अगर माफी नहीं मांगते हैं तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उनपर फैसला लेंगे। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष आजम खान को इस मुद्दे पर नोटिस भेजेंगे और आजम खान को माफी मांगने के लिए कहेंगे।

बता दें कि आजम खान की बदजुबानी को लेकर आज संसद में जमकर हंगामा हुआ था। सांसद रमा देवी ने भी आजम खान के निष्कासन की मांग की थी जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में अधीर रंजन, जयदेव, सुप्रिया सुले, दानिश अली सहित अलग-अलग दलों के कई नेता मौजूद थे। कई महिला सांसदों ने लिखित में शिकायत करते हुए आजम खान को सस्पेंड करने की मांग की है।

आजम खान जब ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019’ पर सदन में हो रही चर्चा में भाग ले रहे थे तो पीठासीन सभापति रमा देवी ने उनसे आसन की ओर देखकर बोलने को कहा। इस पर खान ने कुछ ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी की जिस पर भाजपा के सदस्यों ने जोरदार विरोध किया। पीठासीन सभापति रमा देवी भी कहते सुनी गयीं कि यह बोलना ठीक नहीं है और इसे रिकॉर्ड से हटाया जाना चाहिए

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement