Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. BLOG : ...और मेरी बिरयानी लखनऊ में ही रह गई

BLOG : ...और मेरी बिरयानी लखनऊ में ही रह गई

मैं हमेशा से ही नॉनवेज का शौकीन रहा हूं। हालांकि मेरे घर पर नॉनवेज कम ही पसंद किया जाता है। मेरी पसंद की एक वजह यह भी है कि मैं 12वीं क्लास के बाद से ज्यादातर बाहर ही रहा हूं। दूसरी वजह यह भी है कि मुझे दोस्त भी ज्यादातर नॉन वेजीटेरियन ही मिले।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 06, 2017 23:22 IST
blog lucknow
blog lucknow

मैं हमेशा से ही नॉनवेज का शौकीन रहा हूं। हालांकि मेरे घर पर नॉनवेज कम ही पसंद किया जाता है। मेरी पसंद की एक वजह यह भी है कि मैं 12वीं क्लास के बाद से ज्यादातर बाहर ही रहा हूं। दूसरी वजह यह भी है कि मुझे दोस्त भी ज्यादातर नॉन वेजीटेरियन ही मिले। खैर अच्छा यह हुआ कि इस शौक के चक्कर में मैं अच्छा खाना बनाना सीख गया हूं। ऐसा मैं नहीं वो लोग कहते हैं जिन्होंने मेरे हाथों का बना खाना खाया। खैर अब मुद्दे की बात करते हैं।

दिल्ली में मेरे ज्यादातर दोस्त ऐसे हैं जो दिल्ली से बाहर के हैं इसलिए वो फेस्टिवल या बिना फेस्टिवल के भी अपने घर जाते रहते हैं और वो हमेशा कुछ न कुछ घर का बना हुआ खिलवाते हैं। ईद पर भी एक दोस्त अपने घर लखनऊ जा रहा था। बातचीत के दौरान दोस्त ने घर की बनी बिरयानी खिलाने का वादा किया।

दोस्त ने वादा तो कर दिया लेकिन लेकिन कुछ देर बाद ही बोला कि भाई माफी चाहता हूं कि घर से बिरयानी नहीं ला पाऊंगा। इसकी वजह थी खौफ, डर और वो भय जो इस देश के गौरक्षकों ने पैदा किया है। आमीन अली लखनऊ के इंद्रानगर में रहता है उसने कहा भाई बिरयानी तो ले आऊं लेकिन डर है कि कहीं मैं भी उन लोगों की लिस्ट मैं शामिल न हो जाऊं जिन लोगों को बीफ के शक में मार दिया गया।

आमीन की आखों में वो डर वो खौफ मैंने बहुत करीब से देखा है। बताते हुए उसके माथे की सलवटे सैंकड़ों सवाल कर रही थीं। उसके बताने के इस अंदाज ने मुझे यह सब लिखने के लिेए मजबूर कर दिया। अब आमीन अपने घर लखनऊ पहुंच गया था।

मैंने आमीन को ईद की बधाई देने के लिए फोन किया। मैंने फोन पर फिर हंसते हुए कहा कि बिरयानी तो तुम खिलवाओगे नहीं। उसने फिर वही जवाब दिया कि देश के हालात सही होते तो जरूर खिलवाता, लेकिन मैं मजबूर हूं। आमीन ने कहा वैसे मेरा बहुत मन है कि मैं यहां से कुछ नॉनवेज ला सकूं लेकिन इस समय के माहौल से डर लगता है। आमीन ने वादा किया है कि दिल्ली आने के बाद मुझे जल्द ही जामा मस्जिद ले जाएगा, जहां वह अपनी पसंदीदा दुकान पर नॉनवेज खिलवाएगा।

ये कोई कहानी नहीं है इसे पढ़कर हमें मंथन करना चाहिए की आखिर ये देश में हो क्या रहा है। यहां लोगों के मौलिक अधिकारों तक का हनन किया जा रहा है। हमें उन लोगों से सवाल करने चाहिए जो गौरक्षा और धर्म का सहारा लेकर रक्‍तपात कर रहे हैं। पीएम मोदी ने तथाकथित गौरक्षकों पर सवाल जरूर उठाया था लेकिन तस्‍वीर बदलती नजर नहीं आ रही है। सच बात तो यह है कि ऐसे लोगों पर सरकार को भी सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जो गमछे की आड़ में लोगों की जान ले रहे हैं।

हमारा देश आपसी भाईचारे के लिए मशहूर है लेकिन इन सवालों के बीच ये भाई चारा दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं देता। एक अविश्‍वास का माहौल बनता जा रहा है ऐसा कुछ है जो दरक रहा है1 धर्म जोड़ने का काम करता है और उसे ऐसा ही करना चाहिए और हम सभी को आपसी प्रेम और परस्‍पर संभाव की भावना का ख्‍याल रखना चाहिए।

(लेखक अवधेश कुमार स्‍वतंत्र पत्रकार है)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail