Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिली घाटी में हवाई यात्रा की सुविधा, गृह मंत्रालय ने जारी किया निर्देश

अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिली घाटी में हवाई यात्रा की सुविधा, गृह मंत्रालय ने जारी किया निर्देश

गृह मंत्रालय ने यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है, यह जरूरी नहीं है कि जवान को सिर्फ ड्यूटी के दौरान ही यह सुविधा मिलेगी, बल्कि जवान छुट्टी पर जाने और छुट्टी से वापस लौटने पर भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 21, 2019 16:36 IST
Authorisation of Air Travel to CAPFs Personnel
Authorisation of Air Travel to CAPFs Personnel

नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में तैनात सीआरपीएफ और अन्य अद्धसैनिक बलों के जवान छुट्टी पर जाने के लिए और छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटते वक्त अब वाणिज्यिक उड़ानों का इस्तेमाल कर सकेंगे। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में 40 जवानों के शहीद होने की घटना के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी किया जिसमें यह जानकारी दी गई है।

आदेश में कहा गया है, ‘‘केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के सभी कर्मियों के लिए दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू सेक्टर पर हवाई यात्रा की मंजूरी दी गई है।’’ इसके अलावा असम राइफल्स और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के जवानों को भी यह सुविधा मिलेगी। इसमें कहा गया है कि इस निर्णय से कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सहायक उप निरीक्षक रैंक के लगभग 7.8 लाख उन अर्धसैनिक कर्मियों को तुरंत लाभ होगा जो पहले इसके पात्र नहीं थे।

बयान में कहा गया, ‘‘इसमें ड्यूटी पर यात्रा या छुट्टी पर जाने की यात्रा शामिल है, यानी जम्मू कश्मीर से घर आने और लौटने के दौरान।’’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में गत 14 फरवरी को आत्मघाती हमले में जवान और उप अधिकारी रैंक के सुरक्षा बल शहीद हुए थे और अब इस रैंक के जवान वाणिज्यिक उड़ानों की टिकटों को बुक करा सकेंगे और अपने संगठन या बल से भुगतान का दावा कर सकते है।

Authorisation of Air Travel to CAPFs Personnel

Authorisation of Air Travel to CAPFs Personnel

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement