नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में तैनात सीआरपीएफ और अन्य अद्धसैनिक बलों के जवान छुट्टी पर जाने के लिए और छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटते वक्त अब वाणिज्यिक उड़ानों का इस्तेमाल कर सकेंगे। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में 40 जवानों के शहीद होने की घटना के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी किया जिसमें यह जानकारी दी गई है।
आदेश में कहा गया है, ‘‘केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के सभी कर्मियों के लिए दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू सेक्टर पर हवाई यात्रा की मंजूरी दी गई है।’’ इसके अलावा असम राइफल्स और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के जवानों को भी यह सुविधा मिलेगी। इसमें कहा गया है कि इस निर्णय से कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सहायक उप निरीक्षक रैंक के लगभग 7.8 लाख उन अर्धसैनिक कर्मियों को तुरंत लाभ होगा जो पहले इसके पात्र नहीं थे।
बयान में कहा गया, ‘‘इसमें ड्यूटी पर यात्रा या छुट्टी पर जाने की यात्रा शामिल है, यानी जम्मू कश्मीर से घर आने और लौटने के दौरान।’’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में गत 14 फरवरी को आत्मघाती हमले में जवान और उप अधिकारी रैंक के सुरक्षा बल शहीद हुए थे और अब इस रैंक के जवान वाणिज्यिक उड़ानों की टिकटों को बुक करा सकेंगे और अपने संगठन या बल से भुगतान का दावा कर सकते है।