Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. खंभे से टकराई तेज रफ्तार ऑडी कार, विधायक के बेटे समेत 7 की मौत

खंभे से टकराई तेज रफ्तार ऑडी कार, विधायक के बेटे समेत 7 की मौत

मृतकों में से 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हुई। मरने वालों में DMK विधायक वाई प्रकाश के बेटे करुणा सागर भी शामिल हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 31, 2021 12:18 IST

बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के कोरमंगला इलाके में रात में हुए एक तेज रफ्तार ऑडी कार खंभे से टकरा गई, जिस वजह से हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में से 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हुई। मरने वालों में DMK विधायक वाई प्रकाश के बेटे करुणा सागर भी शामिल हैं। हादसा रात करीब एक बजे हुआ। सभी लोग कार से लॉन्ग ड्राइव पर निकले थे, तभी उनकी तेज रफ्तार कार खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार, मृतकों की पहचान होसुर विधानसभा क्षेत्र से द्रमुक विधायक वाई. प्रकाश के पुत्र करुण सागर (28), उनकी पत्नी डॉ बिंदु, विधायक प्रकाश की बहू इशिता (21), डॉ धनुषा (21), अक्षय गोयल (23), उत्सव और रोहित (23) के रूप में हुई है। औदुगोडी यातायात पुलिस ने कहा कि यह हादसा इतना जोरदार था कि इनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। लग्जरी वाहनों के एयरबैग नहीं खुले, जिससे वाहन में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई।

चश्मदीदों ने घटना के बारे में कहा कि उन्होंने धमाका जैसी आवाज सुनी। जल्द ही, लोग इकट्ठा हो गए और एक एम्बुलेंस और पुलिस को बुलाया। उनमें से चार की सांस नहीं चल रही थी और शवों को वाहन से बाहर निकालने में लगभग 20 मिनट लगे। सभी मृतकों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है। उनमें से तीन आगे और चार पीछे बैठे थे। शुरुआती जांच के अनुसार उनमें से किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। सभी शवों को सेंट जॉन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अक्षय गोयल केरल के हैं और उत्सव हरियाणा का रहने वाला है। रोहित हुबली का रहने वाला था और कुछ पीड़ित पीजी हॉस्टल में रह रहे थे। हादसे में शामिल ऑडी क्यू3 वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार के अंदरूनी हिस्से पर खून के धब्बे लगे हैं और बाईं ओर के दो पिछले पहिए टूट गए हैं। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को करुण सागर शाम 5.30 बजे दवा खरीदने के लिए बेंगलुरु आए थे। परिवार ने उन्हें रात 9.30 बजे डिनर पर बुलाया था। उन्होंने अपने परिवार को सूचित किया कि वह रात के खाने के लिए नहीं आएंगे और अपने दोस्तों के साथ जाएंगे।

राजस्थान में वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बुहाना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक वैन और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान मोटरसाइकिल सवार सुशील और उम्मेद के रूप में की गई है और तीसरे मृतक की पहचान वैन चालक महीपाल के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि सुशील और उम्मेद बुहाना कस्बे से अपने घर लौट रहे थे जबकि वैन चालक महीपाल गेहली चौकी क्षेत्र की तरफ जा रहा था, तभी बुहाना-सतनाली मार्ग पर दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement