Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ATM से पैसे निकालने गए लोगों के हाथ लगी निराशा, नहीं मिला कैश

ATM से पैसे निकालने गए लोगों के हाथ लगी निराशा, नहीं मिला कैश

आज से देश भर के एटीएम से लोगों को कैश मिलने की बात कही गई थी लेकिन अबतक लोगों को एटीएम से कैश नहीं मिल पा रहा है। कुछ एटीएम से 500 और 2000 के नए नोट मिल रहे हैं, लेकिन कई जगहों पर एटीएम आउट ऑफ सर्विस हैं।

India TV News Desk
Published on: November 11, 2016 9:20 IST
ATM- India TV Hindi
ATM

नई दिल्ली: आज से देश भर के एटीएम से लोगों को कैश मिलने की बात कही गई थी लेकिन अबतक लोगों को एटीएम से कैश नहीं मिल पा रहा है। कुछ एटीएम से 500 और 2000 के नए नोट मिल रहे हैं, लेकिन कई जगहों पर एटीएम आउट ऑफ सर्विस हैं। नए नोटों के लिए सुबह से ही एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। माना जा रहा है कि अगले तीन-चार दिन में एटीएम सेवाएं 60 प्रतिशत तक ठीक हो जाएंगी।

सरकार ने मंगलवार को कालेधन, जाली मुद्रा तथा आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ उपाय के तहत 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा की। इनके स्थान पर 500 और 2,000 के नए नोट जारी किए गए हैं।

एटीएम में कैश उपलब्ध कराने की आज से सरकार और बैंकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि ये दावा किया गया है कि इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, लेकिन फिर भी शुरूआती कुछ दिनों में कहीं कहीं लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

देशभर में करीब 2 लाख 20 हजार एटीएम हैं। एक एटीएम में 10 हजार नोट डाले जा सकते हैं। पहले 500 और 1000 के नोट के साथ एटीएम में 15-20 लाख रुपए होते थे लेकिन अब 100 रुपए के नोट के साथ करीब 4 लाख रुपए ही एटीएम में रहेंगे। ये समस्या तब तक है जब तक सभी एटीएम में 2000 के नए नोट डालने की व्यवस्था नहीं हो जाती।

यानी जो लोग आज एटीएम से 2000 का नया नोट निकालने की उम्मीद कर रहे हैं उन्हें निराश होना पड़ सकता है। वहीं 500 और 1000 के पुराने नोट जमा कराने के लिए आज भी लोगों को डाकघर, बैंक या कैश डिपॉजिट मशीन में ही जाना पड़ेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement