नई दिल्ली : आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम उनके कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर ही होगा जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।
राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय के परिवार को भारत रत्न प्रदान करेंगे, साथ ही पद्म पुरस्कारों के लिए नागरिक अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
बीते कई वर्षो से विभिन्न पार्टियों के राजनेताओं सहित समाज के हर तबके द्वारा वाजपेयी को भारत रत्न देने की मांग की जा रही थी। वह साल 1996 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने। इसके बाद साल 1998-2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।
वाजपेयी भारत रत्न ग्रहण करने वाले देश के सातवें प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मोरारजी देसाई, लाल बहादुर शास्त्री तथा गुलजारीलाल नंदा को यह सम्मान मिल चुका है।
गौरतलब है कि 90 साल के वाजपेयी काफ़ी दिनों से अस्वस्थ हैं और उन्हें चलने-फिरने में कठिनाई हो रही है। और शायद इसलिए ही वह काफी दिन से सुर्खियों में भी नहीं है।