Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. वीजा मुक्त व्यवस्था लागू हो पाती तो वाजपेयी की रुखसती में दिल्ली आता: अंसार बर्नी

वीजा मुक्त व्यवस्था लागू हो पाती तो वाजपेयी की रुखसती में दिल्ली आता: अंसार बर्नी

अंसार बर्नी ने कहा, वाजपेयी ने दोनों मुल्कों के बीच वीजा मुक्त आवाजाही की पहल की थी, काश उनका सपना पूरा हो पाता तो मैं आज फौरी तौर पर उनकी रुखसती में शरीक होने दिल्ली पहुंचने वालों में सबसे आगे होता।

Edited by: India TV News Desk
Published : August 16, 2018 21:22 IST
पाकिस्तान के पूर्व...
पाकिस्तान के पूर्व मानवाधिकार मंत्री अंसार बर्नी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व मानवाधिकार मंत्री अंसार बर्नी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन को भारत पाकिस्तान के बीच स्थायी शांति समाधान की प्रक्रिया के लिए करारा झटका बताते हुए कहा ‘‘वाजपेयी ने दोनों मुल्कों के बीच वीजा मुक्त आवाजाही की पहल की थी, काश उनका सपना पूरा हो पाता तो मैं आज फौरी तौर पर उनकी रुखसती में शरीक होने दिल्ली पहुंचने वालों में सबसे आगे होता।’’

Related Stories

पाकिस्तान के अग्रणी मानवाधिकार कार्यकर्ता बर्नी ने पाकिस्तान से फोन पर ‘‘भाषा’’ को बताया कि बतौर प्रधानमंत्री वाजपेयी ने दोनों देशों के बीच अवाम के स्तर पर बेहतर आपसी रिश्ते बहाल करने के लिए वीजा मुक्त व्यवस्था बहाल करने की पुरजोर पैरवी की थी। उन्होंने कहा ‘‘काश, यूरोप की तर्ज पर अगर भारतीय उपमहाद्वीप में वाजपेयी की यह पहल कारगर हो पाती तो उनके अंतिम दर्शन के लिये अब तक मैं दिल्ली का रुख कर चुका होता।’’

वाजपेयी को महान शख्सियत बताते हुए उन्होंने कहा ‘‘उनके दिल में मानवाधिकारों के लिए खास जगह थी। इंसानियत और अमन चैन की खातिर किए गए उनके काम हमेशा याद किए जाएंगे।’’ बर्नी ने भारत पाकिस्तान के बीच अमन चैन की बहाली के प्रयासों की दिशा में वाजपेयी के निधन को बड़ा झटका बताते हुए कहा ‘‘मैं निजी तौर पर बेहद दुखी हूं।’’

वाजपेयी के साथ अपनी एक मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने कहा ‘‘उनकी ख्वाहिश थी कि जैसे यूरोप में सरहदें जुड़ी वैसे ही हिंदुस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और ईरान सहित तमाम पड़ोसी मुल्क एक घर की तरह हों, हम सब एक दूसरे के सुख दुख में शरीक हो सकें और दुनिया कहे कि ये एक खानदान है।’’ बर्नी ने उम्मीद जतायी कि वाजपेयी की यह ख्वाहिश आने वाली पीढ़ियां एक दिन जरूर पूरी करेंगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail