Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. युद्ध हुआ तो चीन के टुकड़े-टुकड़े! जानें एक ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी का सच

युद्ध हुआ तो चीन के टुकड़े-टुकड़े! जानें एक ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी का सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो आज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर भारत और चीन में युद्ध हुआ तो चीन के नौ टुकड़े हो जाएंगे

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 24, 2017 21:30 IST
india china - India TV Hindi
india china

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो आज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर भारत और चीन में युद्ध हुआ तो चीन के नौ टुकड़े हो जाएंगे। वायरल वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि अगर चीन और भारत के बीच युद्ध हुआ तो भारत जीतेगा और चीन बुरी तरह से हार जाएगा।

चीन के लिए बैडलक है मनहूस पाकिस्तान

दावा ये भी है कि पाकिस्तान का साथ देकर चीन ने मुसीबत मोल ली है। पाकिस्तान का साथ देना ही चीन के विघटन का कारण बनेगा। वायरल वीडियो में ये भी कहा जा रहा है कि अगर भारत पर हमला होता है तो चीन के 14 पड़ोसियों में से 9 देश चीन पर हमला कर देंगे और चीन नौ फ्रंट पर युद्ध नहीं कर पाएगा।

चीन के नौ टुकड़े होने का दावा करने वाले कोई इंटरनेशनल रिलेशन के एक्सपर्ट नहीं बल्कि एक ज्योतिषाचार्य हैं अशोक सनबेतरा जो भविष्यवाणियां करते हैं और सोशल मीडिया पर इन्हें कई लोग देश का नास्त्रेदमस बुलाते हैं। दावा ये हैं कि महाशय ग्रह नक्षत्र के जरिए भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में बता सकते हैं। इन्ही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें ज्योतिषाचार्य अशोक सनबेतरा ने भविष्वाणी की है... अगर चीन और भारत के बीच युद्ध हुआ तो चीन के नौ टुकड़े हो जाएंगे। ये वीडियो करीब 30 मिनट का है।

क्या है ज्योतिष महाशय के दावे ?

  • अगर चीन और भारत के बीच युद्ध हुआ तो चीन के नौ टुकड़े हो जाएंगे।
  • ज्योतिषाचार्य ने ये भी दावा किया है कि कैसे भारत पर एक न्यूक्लियर वार का खतरा मंडरा रहा है।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन के लिए बैडलक है, मनहूस है। पाकिस्तान की वजह से चीन बर्बाद हो जाएगा।

ज्योतिषाचार्य सनबेतरा की भविष्यवाणियां हैरतअंगेज हैं। चीन और भारत की सेना बॉर्डर पर आमने-सामने है। चीनी घुसपैठ की खबर कभी लद्दाख तो कभी डोकलाम से आती रहती है.. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि अगर भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ तो क्या होगा। इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्शन भी दिए है लोगों के रिएक्शन एक बात तो समझ में आ गई कि ज्योतिषाचार्य पहले भी कई भविष्यवाणियां की है और लोग उनकी गलतियों से वाकिफ हैं।

क्या है एक ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी का सच?

एक बात तो साफ है कि ज्योतिषाचार्य को न तो इंटरनेशनल पोलिटिक्स की जानकारी है और न ही सामरिक रणनीति की समझ.. जब हमने चीन के टुकड़े होने की बातें सुनी तो इसमें कई गलतियां नजर आई। उन्होंने अगल-अलग देशों की भौगोलिक स्थिति बताई वो सरासर गलत है।

  • उन्होंने भारत पाकिस्तान नेपाल भुटान को साउथ इस्ट एशिया में बता दिया.. जबकि ये साउथ एशिया में है..
  • उन्होंने साउथ कोरिया, जापान और फिलीपींस को नार्थ इस्ट का देश बता दिया ... जबकि ये सब फार इस्ट और साउथ इस्ट एशियन कंट्री हैं..
  • उन्होंने अपनी भविष्यावाणी के दौरान नवाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बताया जबकि हकीकत ये है कि उन्हें अब हटा दिया गया है..
  • इन गलतियों से दो बातें सिद्ध होती है। एक ये कि इनकी भविष्यवाणियों का हकीकत से कोई रिश्ता नहीं है और दूसरा ये कि ज्योतिषाचार्य उन विषयों पर भविष्यावाणी कर रहे हैं जिसकी जानकारी उन्हें बिल्कुल ही नहीं है।

हैरानी तो इस बात की है इन्ही उल्टी पुल्टी बातों को सोशल मीडिया में परोसा जा रहा है और लोग मनगढ़ंत बातों पर यकीन कर लेते हैं लेकिन उन्होंने जो मुद्दा उठाया है वो काफी रोचक है। हर कोई जानना चाहता है कि क्या सोवितयत संघ की तरह चीन भी बिखर सकता है.. टूट सकता है।

किसी बड़े देश का टूटना ग्रहों पर पर निर्भर नहीं होता, न ही इसकी भविष्यवाणी हो सकती है। सोवियत संघ के विघटन के बारे में न तो किसी ने भविष्यवाणी की थी न ही यहां के लोगों को पता था कि एक सुपरपावर ताश की पत्तों की तरह अचानक बिखर जाएगा। किसी ज्योतिषाचार्य के कहने पर देश नहीं टूटा करते। ऐसी भविष्यवाणियों को कोई मतलब नहीं होता। किसी भी देश के टूटने और बिखरने की वजह राजनीतिक और आर्थिक हो सकती है लेकिन जहां तक बात चीन की है तो लाख खामियों के बावजूद ये एक मजबूत राष्ट्र है। सोवियत संघ के विघटन से चीन ने बहुत कुछ सीखा है इसलिए वायरल वीडियो पर न तो ध्यान देना चाहिए न ही इस पर यकीन करना चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement