Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. असम में विधायकों का वेतन 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव

असम में विधायकों का वेतन 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव

असम सरकार ने मुख्यमंत्री और विधानसभाध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का वेतन एक अप्रैल से 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 05, 2018 22:17 IST
Assam CM Sonowal- India TV Hindi
Assam CM Sonowal

गुवाहाटी: असम सरकार ने मुख्यमंत्री और विधानसभाध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का वेतन एक अप्रैल से 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। संसदीय कार्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने इस संबंध में असम विधानसभा में तीन विधेयक पेश किये। विधानसभाध्यक्ष और उपाध्यक्ष का वेतन बढ़ाने के विधेयक के मुताबिक, उनकी तनख्वाह मौजूदा 80000 रूपये और 75000 रूपये से बढ़ाकर प्रतिमाह क्रमश: 1.2 लाख रूपये और एक लाख रूपये करने का प्रस्ताव दिया गया है। इस तरह दोनों के मौजूदा वेतन में क्रमश: 50 प्रतिशत और 33.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। 

वेतन के अलावा दोनों को संसदीय मदद और व्यय के रूप में3 0000 रूपये का भत्ता भी मिलेगा। मुख्यमंत्री को मौजूदा वेतन 90000 रूपये की तुलना में 1.3 लाख रूपये मिलेगा। इसके अलावा भत्ते का भी प्रस्ताव है। कुल मिलाकर हर महीने 1.64 लाख रूपये मिलेगा। कैबिनेट मंत्रियों और विपक्ष के नेता का वेतन मौजूदा 80000 रूपये से बढ़ाकर 1.1 लाख रूपये किया गया है। सभी विधायकों का वेतन भी मौजूदा 60000 रूपये प्रतिमाह को बढ़ाकर 80000 रूपये करने का प्रस्ताव दिया गया है। पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया गया है । 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement