![Assam Govt madrassas to be closed । असम में बंद होंगे सभी सरकारी मदरसे, राज्य सरकार का फैसला](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
गुवाहाटी. असम सरकार राज्य में चलाए जा रहे सभी सरकारी मदरसों को नवंबर महीने से बंद कर देगी। राज्य सरकार के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम नवंबर से असम में राज्य द्वारा संचालित मदरसों को बंद कर देंगे। सरकार इस संबंध में एक अधिसूचना जारी करेगी।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य ने एक 'स्नेहा स्पर्श' योजना शुरू की है जिसके तहत राज्य सरकार 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अंग प्रत्यारोपण की लागत वहन करेगी। उन्होंने कहा कि हमने एक योजना शुरू की है, जिसके तहत जिन 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को liver transplant, kidney transplant या bone marrow transplant की आवश्यकता होती है, इन सभी सेवाओं को सरकार द्वारा नि: शुल्क प्रदान किया जाएगा।
हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि योजना का लाभ उठाने के लिए हर महीने की 10 तारीख को एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार इस योजना को निधि देगी जिसे "स्नेहा स्पर्श" नाम दिया गया है।
पढ़ें- मुंह में राम बगल में छुरी, चीन के सुरक्षाकर्मियों ने बॉर्डर पर नेपाली टीम के साथ किया 'गंदा काम'
पढ़ें- दिल्ली से देश के विभिन्न रूटों पर चलेंगी नई स्पेशल trains, यहां है पूरी जानकारी
पढ़ें- 'कुछ ऐसे लोग हैं जिनके DNA में विभाजन है, उनको पूरा कुछ भी अच्छा नहीं लगता'