लखीमपुर (असम): असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के बाद दिक्कत के चलते यहां लीलाबाड़ी हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री सही सलामत हैं। गुवाहाटी से लखीमपुर आ रहे सोनोवाल उस समय बाल-बाल बच गए जब हेलीकॉप्टर के पायलट को घने बादलों के कारण असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास बांदरदेवा में कुछ पहाड़ियों को पार करना मुश्किल हो गया।
अधिकारियों ने कहा कि पायलट ने ऊंचाई बढ़ाने की कोशिश की लेकिन हेलीकॉप्टर को तीन चक्कर मारने पड़े। इसके बाद लीलाबाड़ी हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मुख्यमंत्री अपने मीडिया सलाहकार ऋषिकेश गोस्वामी और जिला पुलिस अधीक्षक मोंटू ठाकुरिया के साथ हेलीकॉप्टर में सवार थे।