Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच इस राज्य में लौटा कोरोना कर्फ्यू, सात जिलों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच इस राज्य में लौटा कोरोना कर्फ्यू, सात जिलों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

मंत्री ने कहा कि इन जिलों के ग्रामीण और चाय बागान क्षेत्रों में काफी संख्या में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। उनके अनुसार, पिछले कुछ दिनों में सात जिलों में संक्रमण दर 2.68 प्रतिशत से 5.64 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 06, 2021 20:55 IST
Assam announces total lockdown in 7 districts with high COVID positivity rates
Image Source : PTI सरकार ने उन सात जिलों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है, जहां कोविड-19 मामलों की संक्रमण दर अधिक है।

गुवाहाटी: असम सरकार ने मंगलवार को उन सात जिलों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है, जहां कोविड-19 मामलों की संक्रमण दर अधिक है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री केशब महंत ने कहा कि सरकार ने गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया, क्योंकि कुछ प्रतिबंधों के बावजूद इन जिलों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती रही है। 

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन जिलों को निरूद्ध क्षेत्र के अंतर्गत लाया गया है। मंत्री ने कहा कि इन जिलों के ग्रामीण और चाय बागान क्षेत्रों में काफी संख्या में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। उनके अनुसार, पिछले कुछ दिनों में सात जिलों में संक्रमण दर 2.68 प्रतिशत से 5.64 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि इन जिलों में सभी सार्वजनिक और निजी परिवहन की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, हालांकि माल वाहनों को परिचालन की अनुमति होगी। महंत ने कहा कि उच्च संक्रमण दर वाले इन जिलों में सभी कार्यस्थल, व्यावसायिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकानें, रेस्तरां और अन्य भोजनालय, कोल्ड स्टोरेज और गोदाम अगले आदेश तक बंद रहेंगे। 

ये चीजें 16 अन्य जिलों में प्रतिदिन दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी जहां 'मध्यम' कोविड संक्रमण दर दर्ज की गई है, और कर्फ्यू दोपहर दो बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इन जिलों में शिवसागर, डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेटा, नलबाड़ी, बक्सा, बजली, कामरूप, दरांग, नगांव, होजई, तिनसुकिया, धेमाजी, कछार, करीमगंज और कार्बी आंगलोंग शामिल हैं। 

महंत ने कहा कि शिवसागर और डिब्रूगढ़ जिलों को अगले एक सप्ताह तक कड़ी निगरानी में रखा जाएगा। मंत्री ने कहा कि धुबरी, कामरूप मेट्रो, दक्षिण सलमारा, माजुली, बोंगाईगांव, चिरांग, उदलगुरी, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, दीमा हसाओ, चराइदेव और हैलाकांडी में भी कर्फ्यू शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा, जहां कोविड-19 की स्थिति में सुधार हुआ है। 

उन्होंने कहा कि इन जिलों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को शाम चार बजे तक संचालित करने की अनुमति होगी। सभी अंतर-जिला यात्री परिवहन सेवाएं निलंबित रहेंगी। सरकार ने उन जिलों में सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है जो निरूद्ध क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जबकि अन्य स्थानों पर विवाह और अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में 10 लोगों तक की अनुमति है। 

मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य है और वाहनों की आवाजाही के लिए सम-विषम फॉर्मूला जैसे अन्य प्रतिबंध लागू रहेंगे। उन्होंने कहा कि ये प्रतिबंध सात जुलाई से लागू होंगे और अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे। मंत्री ने उन माता-पिता से सतर्क रहने की अपील की जिनके 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं, क्योंकि वे उन नाबालिगों में बीमारी फैला सकते हैं जिन्हें अभी तक टीका नहीं लगाया गया है। 

उन्होंने कहा कि असम में अब तक 36,000 से अधिक बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं और वर्तमान में 18 साल से कम उम्र के 2,890 उपचाराधीन मरीज हैं। मंत्री ने कहा कि इस बीमारी से अब तक 38 बच्चों की मौत हो चुकी है। 

असम में वर्तमान में 22,243 उपचाराधीन मरीज हैं, और कुल संक्रमण दर 2.37 प्रतिशत है। पूर्वोत्तर राज्य में सोमवार तक कुल 5,19,834 मामले आ चुके थे, जबकि संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4,683 है और 4,91,561 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement