जयपुर: अपने गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीडऩ में जोधपुर जेल में बंद कथावाचक आसाराम ने कहा कि पता नहीं सलमान खान ने ऐसा क्या जादू कर दिया कि वह 20 मिनट तक भी जेल में नहीं रहा, जबकि मैं 20 महीने से जेल में बंद हूं।
आसाराम बृहस्पतिवार को जोधपुर कोर्ट में पेशी पर आए थे और बाहर आकर उन्होंने जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने वहां मौजूद मीडिया से कहा, लगता है मैंने जमानत की स्पेलिंग लिखने में कुछ गलती कर दी जो मुझे यह नहीं मिल पा रही। वैसे तो हर सुनवाई के दौरान मीडियाकर्मी ही आसाराम के पास जाते थे, लेकिन इस बार वह खुद मीडिया के पास पहुंचे।
हाई कोर्ट में एक साथ दो याचिकाएं खारिज हो जाने की निराशा उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। सलमान खान को जमानत मिलने और जयललिता को कोर्ट से राहत मिलने के समाचारों ने आसाराम को उत्साहित कर दिया था।