Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आसाराम केस: पीड़िता के पिता बोले- 4 साल से अपने घर में ही कैद होकर रह गए थे, आज कलेजे को ठंडक पहुंची

आसाराम केस: पीड़िता के पिता बोले- 4 साल से अपने घर में ही कैद होकर रह गए थे, आज कलेजे को ठंडक पहुंची

शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़िता आसाराम के आश्रम में पढ़ाई करती थी और उसे बीमार बताकर इलाज के नाम पर आसाराम ने उसके साथ दुराचार किया था...

Edited by: India TV News Desk
Published : April 25, 2018 13:42 IST
Rape victim's father
Rape victim's father

शाहजहांपुर: एक नाबालिग लड़की से रेप केस में आज जोधपुर की कोर्ट द्वारा आसाराम को दोषी ठहराए जाने के बाद पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा ​था और इस बात की खुशी है कि उन्हें न्याय मिला। कोर्ट में आसाराम का दोष सिद्ध होने के बाद मीडिया के सामने आए पीड़िता के पिता ने कहा, ''हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था और हमें खुशी है कि न्याय मिला।'' उन्होंने इसके लिए कोर्ट और मीडिया को धन्यवाद दिया।

पिता ने कहा, ‘‘पिछले चार साल के दौरान हमारा घर से निकलना बंद हो गया था। हम अपने घर में ही कैद होकर रह गए थे। आज जब अदालत से आसाराम को दोषी ठहरा दिया गया तो कलेजे को ठंडक पहुंची है।’’ पीड़िता के पिता ने कहा, ‘‘हम और हमारा परिवार इन चार सालों में दहशत में रहा है और इससे हमारे व्यापार पर भी काफी असर पड़ा।’’

अदालत के फैसले के पूर्व यहां के प्रशासन ने शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था, इसके अलावा पीड़िता के घर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सुमित शुक्ला समेत भारी फोर्स तैनात की गई थी।

वहीं प्रशासन शहर में रहने वाले आसाराम के अनुयायियों पर भी निगाह रख रहा है तथा शहर से दो किलोमीटर दूर रुद्रपुर गांव स्थित आसाराम के आश्रम पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। शहर में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है।

गौरतलब है कि शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़िता आसाराम के आश्रम में पढ़ाई करती थी और उसे बीमार बताकर इलाज के नाम पर आसाराम ने उसके साथ दुराचार किया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement