जोधपुर: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा आसाराम बापू को फर्जी बाबा घोषित करने से जुड़े एक पत्रकार के सवाल से नाराज होकर आसाराम ने खुद के लिए कहा कि वह गधे की श्रेणी में आता है।
नाबालिग लड़की के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में यहां अदालत की सुनवाई का सामना कर रहे आसाराम को जब अदालत परिसर लाया गया तो उससे परिषद के फैसले पर प्रतिक्रिया मांगी गई।
पत्रकार ने पूछा चूंकि अखाड़ा परिषद ने साफ कर दिया है कि आसाराम न तो संत और न ही प्रवचनकर्ता है तो वह किस श्रेणी में आते हैं।
इस बात पर आसाराम नराज हुए और गुस्से में कहा कि मैं गधे की श्रेणी में आता हूं।
आसाराम के वकीलों ने अखाड़ा परिषद द्वारा जारी की गई फर्जी बाबाओं की लिस्ट में आसाराम व उसके बेटे नारायण साईं का नाम भी शामिल करने से खासा नाराजगी जताई है और इसके विरोध स्वरूप उन्होनें परिषद के लोगों काफी अपशब्द भी कहे हैं।
गौरतलब है कि कथित धर्म गुरू आसाराम बीते चार वर्षों से जोधपुर की जेल में है। (अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मास्टरमाइंड आतंकी अबु इस्माइल मुठभेड़ में मारा गया)