नई दिल्ली: जामिया हिंसा मामले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार नए वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान जामिया विश्वविद्यालय के अंदर लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों की डंडे से पिटाई कर रहे हैं। दो महीने बाद वीडियो वायरल करने से सवाल उठाए जा रहे हैं और अब इसे लेकर सियासत गरमाने लगी है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने झूठ कहा कि वो जामिया के अंदर नहीं घुसी। बल्कि दिल्ली पुलिस जामिया के अंदर घुसी और एक बच्ची की आंख को ज़ख्मी किया।
ओवैसी ने कहा, ''वीडियो से पता चलता है कि बच्चे बाहर निकलना चाहते थे लेकिन पुलिस पीछे से बच्चों को मार रही थी।'' उन्होंने कहा कि जामिया के वाइस चांसलर ने MHRD को पुलिस के खिलाफ शिकायत की और उनके खिलाफ FIR दर्ज़ होनी चाहिए।
बता दें कि जामिया हिंसा में अब तक 4 वीडियो सामने आ चुके हैं और इसे लेकर अब लगातार बयानबाजी भी सामने आ रही है। रविवार को जहां तीन वीडियो सामने आए थे वहीं सोमवार को भी एक वीडियो सामने आया है। इसे लेकर कांग्रेस भी मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है।