Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. वो दिन दूर नहीं जब CAA कानून भी वापस होगा, सड़क पर जनता के विरोध से डरती है सरकार: ओवैसी

वो दिन दूर नहीं जब CAA कानून भी वापस होगा, सड़क पर जनता के विरोध से डरती है सरकार: ओवैसी

ओवैसी ने कहा, "बड़ा प्रचार भाजपा ने किया था कि एक देश के लिए एक चुनाव होना चाहिए, यह भी गलत है, मोदी सरकार वो बड़े बड़े उद्योगपतियों का इस्तेमाल कर रही थी बैसाखी बनाकर, इनको आने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी हार नजर आ गई है।"

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 19, 2021 22:41 IST
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन...- India TV Hindi
Image Source : PTI AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

Highlights

  • ओवैसी ने कहा-वो दिन दूर नहीं जब CAA कानून भी वापस होगा
  • सड़क पर जनता के विरोध से डरती है सरकार: ओवैसी
  • चुनाव में हार की डर से वापस लिए गए कानून: ओवैसी

हैदराबाद। 3 कृषि कानूनों को केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए जाने के बाद AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गए हैं और उम्मीद जताने लगे हैं कि केंद्र सरकार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को वापस लेने के लिए वाध्य होना पड़ेगा। ओवैसी ने कहा कि जब जनता विरोध के लिए सड़क पर उतर जाती है तो केंद्र सरकार उससे डरती है। 

कृषि कानून वापस लिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा, "यह सरकार डरती है जब जनता सडक पर निकलकर विरोध करती है, पहले सीएए-एनआरसी का प्रोटेस्ट और दूसरा किसानों का आंदोलन यह बताता है। इनको आने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी हार नजर आ गई है और अपने आप तथा पार्टी को बचाने के लिए उन्होने यह फैसला किया है। वो दिन दूर नहीं है जब मोदी सरकार CAA कानून को भी वापस लेगी। ये सब गैरसंवैधानिक कानून हैं।"

ओवैसी ने आगे कहा, "बड़ा प्रचार भाजपा ने किया था कि एक देश के लिए एक चुनाव होना चाहिए, यह भी गलत है, मोदी सरकार वो बड़े बड़े उद्योगपतियों का इस्तेमाल कर रही थी बैसाखी बनाकर, इनको आने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी हार नजर आ गई है।"

तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के लिए केंद्र सरकार के फैसले की घोषणा के बाद दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों के पास किसानों के प्रदर्शन स्थलों पर कई लोगों ने शुक्रवार को सुबह मिठाइयां बांटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन कानूनों को निरस्त करने की घोषणा गुरु नानक जयंती के अवसर पर की है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है और उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों से घर लौटने की भी अपील की। किसान इन कानूनों के खिलाफ पिछले करीब एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन कानूनों को निरस्त करने की संवैधानिक प्रक्रिया संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए सच्चे मन से और पवित्र हृदय से कहना चाहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी, जिसके कारण दिये के प्रकाश जैसा सत्य कुछ किसान भाइयों को हम समझा नहीं पाए हैं।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement