Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओवैसी ने कहा- भाजपा दिल्ली चुनाव के लिए चिंतित, इसलिए जल्दबाजी में हुई राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा

ओवैसी ने कहा- भाजपा दिल्ली चुनाव के लिए चिंतित, इसलिए जल्दबाजी में हुई राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा

अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में राम मंदिर ट्रस्ट के गठन की जो घोषणा की है उसपर AIMIM नेता और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 05, 2020 13:00 IST
Asaduddin Osaisi's reaction on Ram Mandir Trust announcement
Image Source : ASADUDDIN OSAISI TWITTER Asaduddin Osaisi's reaction on Ram Mandir Trust announcement

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में राम मंदिर ट्रस्ट के गठन की जो घोषणा की है उसपर AIMIM नेता और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चिंतित है और इस वजह से राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा की गई है। ओवैसी ने कहा कि संसद सत्र 11 फरवरी को समाप्त हो रहा है और सरकार को राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा 8 फरवरी के बाद की जानी चाहिए थी।

गौरतलब है कि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट के गठन की घोषणा की गई है।

सरकार ने भले ही राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा कर दी हो लेकिन असदुद्दीन ओवैसी अभी भी अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं हैं। ओवैसी ने कहा ‘‘सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय में कहा था कि बाबरी मस्जिद में मूर्तियां रखना और उसे तोड़ना एक आपराधिक गतिविधि है और फिर सुप्रीम कोर्ट ने हैरानी भरे फैसले में कह दिया कि ट्रस्ट बनाइए और ये करिए ( मंदिर बनाइए), ये तो हमको समझ नहीं आया। अब सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट है और सुप्रीम कोर्ट तो सुप्रीम है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement