नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में राम मंदिर ट्रस्ट के गठन की जो घोषणा की है उसपर AIMIM नेता और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चिंतित है और इस वजह से राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा की गई है। ओवैसी ने कहा कि संसद सत्र 11 फरवरी को समाप्त हो रहा है और सरकार को राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा 8 फरवरी के बाद की जानी चाहिए थी।
गौरतलब है कि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट के गठन की घोषणा की गई है।
सरकार ने भले ही राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा कर दी हो लेकिन असदुद्दीन ओवैसी अभी भी अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं हैं। ओवैसी ने कहा ‘‘सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय में कहा था कि बाबरी मस्जिद में मूर्तियां रखना और उसे तोड़ना एक आपराधिक गतिविधि है और फिर सुप्रीम कोर्ट ने हैरानी भरे फैसले में कह दिया कि ट्रस्ट बनाइए और ये करिए ( मंदिर बनाइए), ये तो हमको समझ नहीं आया। अब सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट है और सुप्रीम कोर्ट तो सुप्रीम है।’’