Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र, मुफ्त राशन योजना को 6 महीने बढ़ाने की मांग की

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र, मुफ्त राशन योजना को 6 महीने बढ़ाने की मांग की

केजरीवाल ने पत्र में लिखा, "केन्द्र सरकार ने ऐलान किया है कि इस योजना को नवम्बर के बाद आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। देश में इस वक्त कमरतोड़ महंगाई है। एक आम आदमी को दो वक्त की रोटी मिलनी मुश्किल हो रही है।"

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 06, 2021 20:01 IST
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र, मुफ्त राशन योजना को 6 महीने बढ़ाने की मांग की- India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र, मुफ्त राशन योजना को 6 महीने बढ़ाने की मांग की

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना को छह महीने के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने शनिवार को अपनी मुफ्त राशन योजना को छह महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। इसके साथ ही केजरीवाल ने पीएम को चिट्ठी लिखकर केंद्र की मुफ्त राशन योजना की अवधि बढ़ाने की अपील की।

अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा, "कोरोना काल के दौरान केन्द्र सरकार ने देशभर में हर राशन कार्ड धारक को हर महीने मिलने वाले राशन के अतिरिक्त उतना ही फ्री राशन दिया था। जो राशन हर महीने मिलता था, दिल्ली सरकार ने अपनी तरफ से उसे मुफ्त कर दिया। केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार के इन कदमों से गरीबों को कोरोना काल में काफी राहत मिली। दोनों सरकारों की ये योजनाएँ नवम्बर में समाप्त हो रही हैं।"

केजरीवाल ने पत्र में आगे लिखा, "केन्द्र सरकार ने ऐलान किया है कि इस योजना को नवम्बर के बाद आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। देश में इस वक्त कमरतोड़ महंगाई है। एक आम आदमी को दो वक्त की रोटी मिलनी मुश्किल हो रही है। कोरोना काल में कई लोगों के रोजगार चले गए। उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है।"

अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "ऐसे में मेरी आपसे विनती है कि केन्द्र सरकार (Modi Government) लोगों को अतिरिक्त मुफ्त राशन देने की ये योजना छह महीने के लिए बढ़ा दे। दिल्ली सरकार लोगों को हर महीने मिलने वाला राशन मुफ्त देने की योजना छह महीने के लिए बढ़ा रही है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement