Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की अमिताभ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना, कहा करोड़ों प्रार्थनाएं आपके साथ

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की अमिताभ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना, कहा करोड़ों प्रार्थनाएं आपके साथ

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से देश भर से उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 12, 2020 8:12 IST
Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Arvind Kejriwal

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से देश भर से उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अमिताभ बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम केजरीवाल ने अमिताभ बच्चन के बारे में लिखा है ​कि सर, हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। करोड़ों प्रार्थनाओं की ताकत आपके साथ है। बता दें कि कल देर रात अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही थी, वे मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। अमिताभ के साथ ही उनके बेटे अभिषेक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

अरविंद केजरीवाल से पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और नितिन गडकरी, ममता बनर्जी, देवेंद्र फडणवीस, प्रकाश जावड़ेकर जैसी राजनीतिक हस्तियां भी अमिताभ बच्चन को शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने लिखा, ''प्रिय अमिताभ जी, मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आखिरकार, आप इस देश में लाखों लोगों की प्रेरणा हैं, एक प्रतिष्ठित सुपरस्टार! शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं!''

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा कि आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना अमिताभ बच्चन जी। वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा है, ''हम सभी आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।''

प्रकाश जवड़ेकर के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट कर कहा कि महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में डट जायें। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं !

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement