नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाहीन बाग विरोध-प्रदर्शन के मुद्दे पर कहा कि शाहीन बाग के लोग कह रहे हैं, अमित शाह जी आएं और बात करें। अगर देश का गृह मंत्री एक रास्ता नहीं खुलवा सकता, तो फिर क्या गृह मंत्री है ?' इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में सवालों का जवाब देते हुए केजरीवाल ने ये बात कही। केजरीवाल ने कहा, 'देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के लिए जो भी खड़ा है, उसके साथ केजरीवाल खड़ा है। शाहीन बाग के लोग कह रहे हैं, अमित शाह जी आएं और बात करें। अगर देश का गृह मंत्री एक रास्ता नहीं खुलवा सकता, तो फिर क्या गृह मंत्री है ?'
गृह मंत्री अमित शाह के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और कुछ अन्य विपक्षी नेताओं की भाषा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा जैसी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा,' वे (अमित शाह) कुछ भी बोल देते हैं। अब जब कुछ चल नहीं रहा उनका दिल्ली के चुनाव में, तो वो इमरान खान को ले आते हैं। पाकिस्तान को ले आए। क्योंकि उनके पास कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।'
देशद्रोह के आरोप में शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगर दिल्ली पुलिस उनकी सरकार के अधीन होती तो शरजील को 48 घंटे के बजाय दो घंटे के भीतर पकड़ा जा सकता था। 'उसके (शरजील) बारे में तो हमने कहा था कि तुरंत गिरफ्तार करो, सख्त से सख्त सजा दो।'
बीजेपी के इस आरोप पर कि ओखला के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने शरजील इमाम के साथ मंच साझा किया था, केजरीवाल ने कहा: 'शरजील ने कुछ बोला है, उससे माइक छीना है अमानतुल्ला ने, बोलने से रोका था..।' जब केजरीवाल से यह पूछा गया कि खुद अमानतुल्ला ने भड़काने वाली स्पीच दी थी, केजरीवाल ने कहा, 'अगर उसने कुछ गलत बोला था, पुलिस को एफआईआर करनी चाहिए थी, पुलिस ने शाहीन बाग मामले में जो एफआईआर किया, उसमें अमानतुल्ला का नाम नहीं है। अगर अमानतुल्ला ने कुछ गड़बड़ किया है, तो उसको गिरफ्तार कर लो। उसको जेल भेजो, किसने मना किया है?