नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सरकार बनाने पर देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये देने के वादे के जवाब में अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला किया। अरुण जेटली ने कहा कि 'कांग्रेस ने योजनाओं के नाम पर छल-कपट किया है। गरीबी हटाने के लिए कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया। ये चुनाव जीतने के लिए ऐसे वादे करते हैं।'
उन्होंने कहा कि '1971 में इंदिरा गांधी ने 'गरीबी हटाओ' के नारे पर चुनाव जीता था, लेकिन उन्होंने गरीबी हटाने के लिए जरूरी काम नहीं किए। वो चुनाव तो गरीबी हटाओ के नाम पर जीती थीं लेकिन उनके कार्यकाल में गरीबी ही बांटी गई थी। उन्होंने नीचे वाले को ऊपर उठाने के लिए कोई काम नहीं किया। गरीबी के डिस्ट्रिब्यूशन की उनकी नीति रही थी।' जेटली ने कहा कि '2004 से 2014 तक UPA के 10 साल के कार्यकाल में भी छल-कपट और धोखा होता था।'
जेटली ने कहा कि '2008 की जिस रिण माफी योजना का कांग्रेस जिक्र करती है उसके तहत उन्होंने 70,000 करोड़ का एक ही बार के लिए रिण माफ करने की बात कही थी, जिसमें से सिर्फ 52,000 करोड़ रिण माफ किया गया और CAG की रिपोर्ट के मुताबिक उसका ज्यादातर हिस्सा दिल्ली के व्यापारियों को दिया गया।' उन्होंने कहा कि 'सिर्फ PM KISAN योजना के तहत हम तो हर साल 75,000 करोड़ रुपये दे रहे हैं।'