शनिवार को इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशनंस (ISPR) ने दावा किया है था कि पाक सेना ने LOC में फायरिंग के दौरान 5 भारतीय जवानों को मार गिराया है। ISPR ने रविवार को सुबह एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने भारतीय बंकरों को उड़ाने का दावा किया है। हालांकि भारतीय सेना ने पाक के इस वीडियो को झूठा करार देते हुए खारिज किया है। (पीएम मोदी ने की लंदन में हुए आतंकी हमले की निंदा)
मेजर जनरल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एलओसी पर टट्टा पानी में भारतीयों ने बिना उकसावे के कार्रवाई की जिसका हिंसात्मक ढंग से जवाब दिया गया। भरतीय बंकरों को नष्ट किया गया, पांच भारतीय सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए।’’
पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क अधिकारी मेजर जनरल आसीफ गफूर के ट्विटर हैंडल से डाले वीडियो में दावा किया कि भारतीय सेना की गोलीबारी का जवाब देते हुए पाक सेना ने नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों को ध्वस्त कर दिया। मेजर जनरल आसीफ कहा कि नियंत्रण रेखा से सटे तत्ता पानी में संघर्षविराम उल्लंघन के जवाब में किए गए हमले में भारतीय सेना के कई जवान भी घायल हुए। पाकिस्तानी सेना के इस ट्विटर हैंडल से 13 मई को जारी किए गए वीडियो में भारतीय चौकियों को ध्वस्त होते दिखाया था।