Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आर्मी रिक्रूटमेंट बोर्ड पेपर लीक केस: एक करोड़ 35 लाख रुपये में हुई थी डील

आर्मी रिक्रूटमेंट बोर्ड पेपर लीक केस: एक करोड़ 35 लाख रुपये में हुई थी डील

देश के अब तक के सबसे बड़े आर्मी परीक्षा भर्ती घोटाले की जांच में जुटी ठाणे क्राइम ब्रांच को अब तक इस केस में आर्मी से जुड़े 7 जवानों की संलिप्तता की जानकारी मिली है।

Jayprakash Singh @jayprakashindia
Published : March 02, 2017 20:09 IST
Army Paper Leak
Army Paper Leak

मुंबई: देश के अब तक के सबसे बड़े आर्मी परीक्षा भर्ती घोटाले की जांच में जुटी ठाणे क्राइम ब्रांच को अब तक इस केस में आर्मी से जुड़े 7 जवानों की संलिप्तता की जानकारी मिली है। इनमें से 4 जवानों का सीधा रोल इस रैकेट में जांच में सामने आया है जबकि 3 जवानों के रोल की जांच अभी की जा रही है। इतना ही नहीं, इस रेकेट में सेना के 2 अधिकारियों के कनेक्शन भी जांच एजेंसिया तलाश रही है, जिनपर आरोपी जवानों को शह देने का आरोप है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब तक की जांच में पता चला है कि नागपुर का आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस इस पूरे रैकेट का केंद्रबिंदु था। परीक्षा के पेपर देशभर की कोचिंग क्लासेज के संचालकों तक दलालों के जरिए पहुंचाए जाते थे। आर्मी परीक्षा भर्ती के एक पेपर के बदले एक परीक्षार्थी से 2 लाख से 4 लाख रुपये लिए जाते थे। जांच में पता चला है कि इस केस के मुख्य आरोपियों में से एक को पेपर लीक के बदले एक करोड़ 35 लाख रुपये की रकम मिलनी थी जिसे अन्य आरोपियों के साथ बांटा जाना था।

गौरतलब है कि इस रैकेट में अब तक कुल 21 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं और यह दौर अभी भी जारी है। जांच में अब तक कुल 20 ऐसे अकादमी और क्लासेज के नाम पता चले हैं जिनके संचालको तक सेना भर्ती के ये पेपर्स पहुंचाए गए। इनमें कई सेना में काम कर चुके जवान और अधिकारियों की अकादमी भी हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement