Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सेना ने नियंत्रण रेखा पार जैश, हिजबुल के 30 से ज्यादा आतंकी मार गिराए: सूत्र

सेना ने नियंत्रण रेखा पार जैश, हिजबुल के 30 से ज्यादा आतंकी मार गिराए: सूत्र

इलाके से आई रपटों में कहा गया है कि दोनों पक्षों के सशस्त्र बलों के बीच अभी भी गोलीबारी जारी है। यह गोलीबारी 19-20 अक्टूबर की दरम्यानी रात को शुरू हुई थी।

Reported by: IANS
Updated on: October 20, 2019 18:52 IST
Army- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतिकात्मक तस्वीर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार को कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में जवाबी गोलीबारी में सेना ने जैश-ए-मोहम्मद व हिजबुल मुजाहिदीन के 35 आतंकवादियों को मार गिराया। रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय नागरिक व सैन्य सुविधाओं पर अकारण गोलीबारी की।

सूत्रों ने कहा, "पाकिस्तान की अकारण गोलीबारी में सेना के दो जवान व एक नागरिक मारा गया। इसमें तीन अन्य घायल हो गए, जिसमें दो जवान व एक नागरिक शामिल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” सूत्रों ने ये भी जानकारी दी कि जवाबी फायरिंग में जब भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार सात लांच पैड्स को निशाना बनाया गया तो 35 आतंकवादी मारे गए।

इलाके से आई रपटों में कहा गया है कि दोनों पक्षों के सशस्त्र बलों के बीच अभी भी गोलीबारी जारी है। यह गोलीबारी 19-20 अक्टूबर की दरम्यानी रात को शुरू हुई थी। सूत्रों के अनुसार, दिन की रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चार आतंकवादी लॉन्च पैड्स को तबाह किया, जिसमें कम से कम चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

भारतीय सेना द्वारा तोप से की गई गोलाबारी में पाकिस्तानी सेना की चौकियों को नुकसान पहुंचा, जिससे दुश्मन पक्ष को ज्यादा चोटें आईं। सेना के सूत्रों ने कहा कि आतंकवादी लॉन्च पैड पर हमला पाकिस्तान सेना द्वारा भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों को प्रवेश देने में मदद के जवाब में किया गया। सेना ने आतंकवादी शिविरों पर निशाना साधने के लिए तोपों का इस्तेमाल किया।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास एक सामरिक पुल के उद्घाटन के लिए लद्दाख के दौरे से एक दिन पहले यह घटनाक्रम सामने आया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement