Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सेना को मिल गई ‘धनुष’ की ताकत, जानें इस पहली स्वदेशी तोप में क्या है खास

सेना को मिल गई ‘धनुष’ की ताकत, जानें इस पहली स्वदेशी तोप में क्या है खास

भारतीय सेना को सोमवार को अचूक निशाना लगाने वाली स्वदेशी तोप मिल गई है और इसका नाम है ‘धनुष’।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 08, 2019 14:08 IST
Dhanush artillery gun inducted in Indian Army
Dhanush artillery gun inducted in Indian Army

नई दिल्ली: भारतीय सेना को सोमवार को अचूक निशाना लगाने वाली स्वदेशी तोप मिल गई है और इसका नाम है ‘धनुष’। इस तोप को इसकी खासियतों के चलते ‘देसी बोफोर्स’ भी कहा जा रहा है। हालांकि इसकी मारक क्षमता बोफोर्स तोपों से कहीं ज्यादा है और यह अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है। भारतीय सेना को मजबूती देने के लिए ऐसी 114 स्वदेशी तोपें सौंपी जानी हैं। 45 कैलिबर और 155 मिलीमीटर की ये तोपें जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनी है और कई मायनों में बोफोर्स तोपों से भी बेहतर हैं।

पुरानी बोफोर्स से यूं अलग है धनुष

धनुष की मारक क्षमता बोफोर्स तोपों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। जहां बोफोर्स तोपें 29 किलोमीटर तक मार कर सकती हैं वहीं धनुष की रेंज 38 किलोमीटर है। वहीं, धनुष पूरी तरह ऑटोमैटिक है जबकि बोफोर्स को मैनुअली ऑपरेट किया जाता था। धनुष इस मामले में भी अलग है कि इससे लगातार फायर करने के बावजूद भी इसका बैरल गरम नहीं होता और यह बोफोर्स के मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से गोले बरसा सकती है। धनुष की एक और खासियत यह है कि इस तोप को किसी भी मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है।


एक तोप की कीमत 14.5 करोड़ रुपये
एक धनुष तोप का वजन लगभग 13 टन होता है। प्रत्येक तोप की कीमत लगभग 14 करोड़ 50 लाख रुपये है और इसका एक गोला एक लाख रुपये का है। धनुष के निर्माण में 90 प्रतिशत देसी कल-पुर्जों का इस्तेमाल हुआ है। आपको बता दें कि घोटाले के कारण चर्चित रही बोफोर्स ने करगिल की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। देश की सेना को काफी दिनों से एक अत्याधुनिक तोप की कमी खल रही थी और उम्मीद है कि धनुष इस कमी को पूरा कर देगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement