Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना के खिलाफ सेना की तैयारी का पीएम मोदी ने लिया जायजा, CDS बिपिन रावत से की बात

कोरोना के खिलाफ सेना की तैयारी का पीएम मोदी ने लिया जायजा, CDS बिपिन रावत से की बात

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की। रावत ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा की जा रही तैयारियों और ऑपरेशन की जानकारी पीएम मोदी को दी। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 26, 2021 16:21 IST
कोरोना के खिलाफ सेना की तैयारी का पीएम मोदी ने लिया जायजा, CDS बिपिन रावत से की बात
Image Source : PIB कोरोना के खिलाफ सेना की तैयारी का पीएम मोदी ने लिया जायजा, CDS बिपिन रावत से की बात

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नजर बनाए हुए हैं। सोमवार को पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों द्वारा कोविड प्रबंधन में सहायता करने की तैयारियों की समीक्षा की। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की। रावत ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा की जा रही तैयारियों और ऑपरेशन की जानकारी पीएम मोदी को दी। 

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने पीएम मोदी को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 2 वर्षों में सेवानिवृत्त या प्री-मेच्योर रिटायरमेंट लेने वाले सशस्त्र बलों के सभी चिकित्सा कर्मियों को उनके वर्तमान निवास स्थान के निकट कोविड सेंटरों में कार्य करने के लिए वापस बुलाया जा रहा है। अन्य चिकित्सा अधिकारी जो पहले सेवानिवृत्त हुए थे उनसे भी अनुरोध किया गया है कि वे अपनी सेवाएं चिकित्सा आपातकालीन हेल्प लाइन के माध्यम से परामर्श के लिए उपलब्ध कराएं। रावत ने ये भी बताया कि सेना के सभी संस्थानों में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलिंडर कोविड अस्पतालों को दिए जाएंगे।

 

पीएम मोदी को यह भी बताया गया कि कमांड मुख्यालय, कोर मुख्यालय, डिवीजन मुख्यालय और नौसेना और वायु सेना के मुख्यालय में कर्मचारियों की नियुक्ति पर सभी चिकित्सा अधिकारी अस्पतालों में कार्यरत होंगे। सीडीएस ने पीएम को बताया किया कि अस्पतालों में डॉक्टरों की सहायता के लिए नर्सिंग कर्मियों को बड़ी संख्या में नियुक्त किया जा रहा है। पीएम को यह भी जानकारी दी गई कि विभिन्न प्रतिष्ठानों में सशस्त्र बलों के साथ उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड अस्पतालों के लिए जारी किए जाएंगे। 

सीडीएस रावत ने पीएम मोदी को यह भी बताया कि वे बड़ी संख्या में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं और जहां संभव है वहां मिलिट्री मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर नागरिकों को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना द्वारा भारत और विदेशों में ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए किए जा रहे अभियानों की भी समीक्षा की।

पीएम मोदी ने सीडीएस के साथ इस बात पर भी चर्चा की कि केन्द्रीय और राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड और विभिन्न मुख्यालयों में तैनात अधिकारियों को दूरदराज के क्षेत्रों में अधिकतम संभव तक पहुंच बढ़ाने के लिए दिग्गजों की सेवाओं के समन्वय किया जाए। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement