श्रीनगर। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर सैन्य बलों की तैयारियों की समीक्षा की। गत पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद राज्य में पाबंदियां लगाए जाने के उपरांत जनरल रावत की यह पहली जम्मू कश्मीर यात्रा है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यहां पहुंचने के तुरंत बाद जनरल रावत नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्रों के लिए रवाना हो गए। अधिकारी के अनुसार सेना प्रमुख ने कमांडरों और सैनिकों से बातचीत की जिन्होंने उन्हें सेना की तैयारियों, खासकर नियंत्रण रेखा पर तैयारियों के बारे में बताया। अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर की 15 वीं कोर के बादामी बाग मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारी बातचीत के दौरान सेना प्रमुख को आंतरिक इलाके की स्थिति के बारे में बता सकते हैं।