Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जनरल बिपिन रावत का इमरान खान को करारा जवाब, कहा-पाकिस्तान ने कोई भी हरकत की तो भुगतना होगा अंजाम

जनरल बिपिन रावत का इमरान खान को करारा जवाब, कहा-पाकिस्तान ने कोई भी हरकत की तो भुगतना होगा अंजाम

उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर को दोबारा जन्नत बनाने के लिए सरकार से लेकर सेना तक साभी कोशिश कर रहे हैं। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर के लोगों से रिश्ते अब 70 के दशक जैसे मजबूत होंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 13, 2019 11:55 IST
आर्मी चीफ का इमरान को करारा जवाब, कहा-पाक ने कोई भी हरकत की तो भुगतना होगा अंजाम
आर्मी चीफ का इमरान को करारा जवाब, कहा-पाक ने कोई भी हरकत की तो भुगतना होगा अंजाम

नई दिल्ली: आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को करारा जवाब दिया है। आर्टिकल 370 हटाने पर इमरान ने कहा था कि पुलवामा जैसा अटैक दोबारा हो सकता है। इस पर आर्मी चीफ ने कहा कि भारत की सेना पूरी तरह तैयार है। वो किसी तरह की कार्रवाई के लिए तैयार हैं।

Related Stories

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'यदि विरोधी एलओसी को सक्रिय करना चाहता है, तो यह उसकी इच्छा है। हर कोई एहतियाती तैनाती करता है, हमें इसके बारे में बहुत ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए। जहां तक सेना और अन्य सेवाओं का सवाल है तो हमें हमेशा तैयार रहना होगा।'

उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर को दोबारा जन्नत बनाने के लिए सरकार से लेकर सेना तक साभी कोशिश कर रहे हैं। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर के लोगों से रिश्ते अब 70 के दशक जैसे मजबूत होंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement