Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर के हथियारों के लाइसेंस निरस्त, भविष्य में दुरुपयोग की थी आशंका

रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर के हथियारों के लाइसेंस निरस्त, भविष्य में दुरुपयोग की थी आशंका

रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर के सभी हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। उन्नाव के जिलाधिकारी ने सेंगर के खिलाफ आपराधिक मामलों का हवाला देते हुए भविष्य में हथियारों के दुरुपयोग की आशंका के मद्देनजर ये कार्रवाई की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 03, 2019 12:30 IST
रेप के आरोपी कुलदीप...- India TV Hindi
Image Source : PTI रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर के हथियारों के लाइसेंस निरस्त

उन्नाव: उन्नाव बलात्कार मामले के आरोपी भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के नाम से जारी हथियारों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया के तहत चल रही है। जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय ने बताया कि लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया न्यायिक है, न कि प्रशासनिक। पांडेय ने कहा कि हथियार निरस्त करने के संदर्भ में पुलिस की रिपोर्ट आ चुकी है । विधायक कुलदीप सेंगर की तरफ से उनके अधिवक्ता ने जवाब भी दाखिल किया है।

बीते दिनों अधिवक्ता हड़ताल पर थे, इसलिए सुनवाई नहीं हो पाई थी। अब सुनवाई करके निर्णय दिया जायेगा। सेंगर एक सिंगल बैरल बंदूक, एक रायफल और एक रिवाल्वर के लाइसेंस धारक हैं। इनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया के तहत चल रही है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 13 अप्रैल, 2018 को विधायक को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद शस्त्र लाईसेंस निरस्त करने की कवायद शुरू हुई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement