Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नसीरुद्दीन शाह को अनुपम खेर का जवाब, कहा मैं आपको सीरियस नहीं लेता

नसीरुद्दीन शाह को अनुपम खेर का जवाब, कहा मैं आपको सीरियस नहीं लेता

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नसीरुद्दीन शाह द्वारा दिए गए बयान का जवाब देते नजर आ रहे है। नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में अनुपम खेर को मसखरा और सिरफिरा कहकर संबोधित किया था।

Written by: India TV News Desk
Updated : January 23, 2020 11:13 IST
Anupam Kher and Naseeruddin Shah
Anupam Kher and Naseeruddin Shah

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नसीरुद्दीन शाह द्वारा दिए गए बयान का जवाब देते नजर आ रहे है।  नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में अनुपम खेर को मसखरा और सिरफिरा कहकर संबोधित किया था। इसके साथ ही उन्होंने अनुपम खेर की बातों को गंभीरता से नहीं लेने और उनको बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दिए जाने की बात कही थी।

इसपर अब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर नसीरुद्दीन शाह पर पलटवार किया है। इसमें उन्होंने नसीरुद्दीन शाह को ‘नशेडी’ और ‘फ्रस्ट्रेटेड’ कहकर संबोधित किया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ''जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े है। उम्र में भी और तजुर्बे में भी। मैं हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूँ और करता रहूँगा। पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता। ये है मेरा जवाब।''

इसके साथ ही उन्होंने 1 मिनट 28 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें अनुपम खेर कहते हैं कि जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब मेरे लिए आपका दिया हुआ इंटरव्यू देखा। आपने मेरी तारीफ में कुछ बातें कहीं कि मैं जोकर हूं, मुझे सीरियसली नहीं लेना चाहिए। मैं साइको फैन हूं, ये मेरे खून में है, वगैरह...वगैरह...। इस तारीफ के लिए शुक्रिया पर मैं आपको और आपकी बातों को बिलकुल भी सीरियस नहीं लेता।

देखें वीडियो-

उन्होंने कहा, ''मैंने कभी-भी आपकी बुराई नहीं की, आपको भला-बुरा नहीं कहा, पर अब जरूर कहना चाहूंगा कि आपने अपनी पूरी जिंदगी, इतनी कामयाबी मिलने के बावजूद, निराशा में गुजारी है। अगर आप दिलीप कुमार साहब को, अमिताभ बच्चन साहब को, राजेश खन्ना साहब को विराट कोहली को क्रिटिसाइज कर सकते हैं, तो मुझे लगता है कि मैं एक अच्छी कंपनी में हूं। और इनमें से किसी ने भी आपकी किसी भी स्टेटमेंट को सीरियसली नहीं लिया क्योंकि हम सब जानते हैं कि ये आप नहीं, बल्कि बरसों से आप जिन पदार्थों का सेवन करते आए हैं उसका नतीजा है।''

खेर आगे कहते हैं, 'क्या सही है और क्या गलत है, आपको इसका अंतर ही नहीं पता लगा। मेरी बुराई करके अगर आप एक-दो दिन की सुर्खियों में आते हैं तो मैं आपको ये खुशी भेंट करता हूं। भगवान आपको खुश रखे, आपका शुभचिंतक अनुपम। और आप जानते हैं मेरे खून में क्या है? मेरे खून में है हिन्दुस्तान। इसको समझ जाइए बस, जय हिंद।'

गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह ने 'द वायर' को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खासतौर पर अनुपम खेर का जिक्र करते हुए कहा था, 'मैं ट्विटर पर नहीं हूं, ट्विटर पर मौजूद इन लोगों के बारे में मैं वास्तव में चाहता हूं कि वे जिस चीज के बारे में विश्वास रखते हैं उस पर अपना मन बना लें।' उन्होंने कहा था, 'अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर हैं। मुझे नहीं लगता कि उनको बहुत ज्यादा तवज्जो दिए जाने की जरूरत है, वह एक मसखरे हैं, उनके एनएसडी और एफटीआईआई के साथी सायकोपैथिक नेचर को बता सकते हैं, यह उनके खून में है और इसे वह नहीं बदल सकते।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement