Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेअसर रहा आरक्षण विरोधी बंद, बिहार में केंद्रीय मंत्री से बदसलूकी

बेअसर रहा आरक्षण विरोधी बंद, बिहार में केंद्रीय मंत्री से बदसलूकी

विभिन्न दलित संगठनों द्वारा पिछले सप्ताह आहूत भारत बंद के जवाब में आज के बंद का आह्वान किया गया था...

Edited by: Bhasha
Published : April 10, 2018 21:18 IST
bharat bandh
bharat bandh

भोपाल/जयपुर/लखनऊ: आरक्षण के विरोध में आहूत राष्ट्रव्यापी बंद आज पूरी तरह बेअसर रहा। इस बंद का आह्वान सोशल मीडिया के जरिए किया गया था। बंद के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में दुकानें बंद रहीं। इसके साथ ही अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए कुछ संवेदनशील इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था।

बिहार से मिल रही खबरों के मुताबिक ट्रेनों को अवरूद्ध करने की कोशिश की गई। ‘चंपारण सत्याग्रह’ के सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोहों में हिस्सा लेने बिहार गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष पर ‘संसद से सड़क तक’ सरकार के काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया। उनका इशारा दो अप्रैल को विभिन्न दलित संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद की ओर था। इस बंद ने हिंसक रूप ले लिया था और भाजपा इसके लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहरा रही है।

विभिन्न दलित संगठनों द्वारा पिछले सप्ताह आहूत भारत बंद के जवाब में आज के बंद का आह्वान किया गया था। हालांकि उस दिन के प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था और कम-से-कम 11 लोगों की मौत हो गई थी। अकेले मध्य प्रदेश में 8 लोगों की जान गई थी।

भोपाल में स्कूल खुले रहे और उनमें से कुछ ने अपनी बस सेवाओं को निलंबित कर दिया था। मध्य प्रदेश में अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया ने बंद का आह्वान किया था और किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली। दलितों द्वारा आयोजित बंद के दौरान बुरी तरह प्रभावित रहे राजस्थान में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई थी। साथ ही एहतियात के तौर पर सूबे की राजधानी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था।

जयपुर में अधिकारियों ने बताया कि जिलों के पुलिस अधीक्षकों एवं कलेक्टरों को किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। शिक्षा और नौकरियों में जाति आधारित आरक्षण के खिलाफ भारत बंद के आह्वान को देखते हुए कल गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सुरक्षा कड़ी करने और हिंसा भड़कने से रोकने का निर्देश दिया था।

एडीजी (कानून-व्यवस्था) एनआरके रेड्डी ने जयपुर में बताया, ‘‘राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है।’’ उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों के संवदेनशील इलाकों में बीएसएफ और सीआरपीएफ सहित अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को तैनात किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश के मुरैना और भिंड में दिन में कर्फ्यू लागू कर दिया गया था। दलितों द्वारा आयोजित बंद के दौरान इन इलाकों से लोगों के हताहत होने की खबर मिली थी। इसके अलावा किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य के ग्वालियर, भोपाल, सागर और कुछ अन्य संवेदनशील शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई थी।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘तथाकथित बंद का अब तक कोई असर देखने को नहीं मिला है। राज्य पुलिस सोशल मीडिया पर करीबी निगाह रख रही है।’’ अधिकारियों ने बताया कि अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए ग्वालियर-चंबल इलाके में भी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश में जनजीवन आम तौर पर सामान्य रहा और अधिकारियों के मुताबिक दोपहर तक राज्य के किसी भी हिस्से से कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली। वहीं गुजरात में भी आज के बंद का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला। प्रमुख शहरों और नगरों में प्रतिष्ठान और बाजार खुले रहें।

पंजाब और हरियाणा में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। कुछ इलाकों में दुकान और प्रतिष्ठान बंद रहे। इसके अलावा कुछ इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाले। पंजाब पुलिस ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement