Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नाइकू के बाद सुरक्षा बलों को एक और कामयाबी, हिजबुल कमांडर ताहिर भट एन्काउंटर में ढेर

नाइकू के बाद सुरक्षा बलों को एक और कामयाबी, हिजबुल कमांडर ताहिर भट एन्काउंटर में ढेर

आतंकवादी रियाज़ नाइकू के खात्मे के बाद सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर के डोडा में एक और बड़ी कामयाबी मिली है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 17, 2020 18:07 IST
Encounter in Doda Jammu Kashmir
Image Source : PTI Encounter in Doda Jammu Kashmir

आतंकवादी रियाज़ नाइकू के खात्मे के बाद सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर के डोडा में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के आतंकवादी कमांडर ताहिर अहमद भट को ढेर कर दिया है। जम्मू एवं कश्मीर में डोडा जिले के एक गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस अभियान में एक जवान भी शहीद हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डोडा शहर से 26 किलोमीटर दूर गुंडाना इलाके में पोस्ता-पोत्रा गांव में एक संयुक्त अभियान चलाया।

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि कल रात, हमें डोडा के खोत्र गांव में आतंकवादी ताहिर अहमद भट की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिली थी। हम जनवरी 2020 से इस आतंकवादी की तलाश में थे। जब हमने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी हारून को मार गिराया था। हारून के बाद भट यहां आतंकी गतिविधियों को नियंत्रित कर रहा था। उन्होंने बताया कि शनिवार रात एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू चलाया गया था। आतंकवादियों ने एक घर से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। 5 घंटे तक मुठभेड़ जारी रही और मुठभेड़ के दौरान ताहिर अहमद भट मारा गया। हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसमें सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दलों ने एक मकान में दो संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शनिवार रात को अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त दल जब ठिकाने की ओर बढ़ रहा था तब उन पर भारी गोलीबारी की गई जिसका उन्होंने जवाब दिया।

‘इलाके में भेजे गए हैं अतिरिक्त बल’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। डोडा जिले में इस साल सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 15 जनवरी को हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर हारून अब्बास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। इस महीने की शुरुआत में जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था तथा उनके पास से कुछ हथियार एवं गोला बारुद भी बरामद किए गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement