Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अन्ना हजारे ने PM मोदी को लिखा खत, दिल्ली में अपने आंदोलन के लिए जगह बताने को कहा

अन्ना हजारे ने PM मोदी को लिखा खत, दिल्ली में अपने आंदोलन के लिए जगह बताने को कहा

हजारे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, आप लोगों से कहते हैं कि आप भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना चाहते हैं। लेकिन आपने...

Reported by: Bhasha
Updated on: November 30, 2017 21:18 IST
anna hazare- India TV Hindi
anna hazare

मुंबई: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे जन लोकपाल और किसानों के मुद्दों को लेकर अगले साल 23 मार्च से दिल्ली में अपना आंदोलन शुरू करेंगे और आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आंदोलन के लिए जगह बताने को कहा। हजारे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आप लोगों से कहते हैं कि आप भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना चाहते हैं। लेकिन आपने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाले लोकपाल विधेयक को कमजोर कर दिया।’’

हजारे ने कहा, ‘‘आप जो कहते हैं और करते हैं, उसमें अंतर है। इसलिए मैंने कई राज्यों में कार्यकर्ताओं से आंदोलन के बारे में कहा है। उन्होंने कहा है कि 23 मार्च शहीद दिवस है, इसलिए हमें उस तारीख पर दिल्ली में आंदोलन शुरू करना चाहिए।’’

उन्होंने मोदी को लिखा, ‘‘इसलिए हमने 23 मार्च को आंदोलन करने का फैसला किया है। कृपया हमें आंदोलन के लिए दिल्ली में जगह बताएं।’’ हजारे ने कहा, ‘‘कृपया हमें बताएं कि उन राज्यों में लोकायुक्त नियुक्त करने में क्या कठिनाइयां हैं जहां भाजपा सत्ता में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोकपाल विधेयक में 5 साल लग जाते हैं लेकिन इसे कमजोर करने वाला विधेयक केवल तीन दिन में पारित हो गया। यह दिखाता है कि आपकी सरकार का भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का कोई इरादा नहीं है।’’

हजारे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अपने गांव रालेगण सिद्धी में अपने समर्थकों की सभाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि यह आंदोलन जन लोकपाल, किसानों के मुद्दों और चुनाव सुधारों के लिए सत्याग्रह होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement