Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अनिल विज कोरोना संक्रमित, कुछ दिन पहले ही लगवाई थी Corona Vaccine

अनिल विज कोरोना संक्रमित, कुछ दिन पहले ही लगवाई थी Corona Vaccine

हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 05, 2020 14:49 IST
Anil Vij found corona positive  । कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने वाले हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल वि
Image Source : TWITTER/AIRNEWSALERTS Anil Vij found corona positive  । कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने वाले हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित

चंडीगढ़. हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वी कर दी। अनिल विज ने कुछ समय पहले ही कोरोना वैक्सीन के संभावित टीके “कोवैक्सीन” के तीसरे चरण के ट्रायल के तहत स्वेच्छा से टीका लगवाया था। अब वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अनिल विज ने ट्वीट कर कहा, "मैं कोरोना संक्रमित हूं। मैं अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं। वे सभी जो मेरे निकट संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कोरोना के लिए खुद का टेस्ट करवाएं।"

अनिल विज के संक्रमित पाए जाने पर कोरोना वैक्सीन बना रही कंपनी भारत बायोटेक ने भी बयान जारी किया है। भारत बायोटेक ने कहा कि COVAXIN के क्लिनिकल ट्रायल 2 डोज पर बेस्ड हैं, जो 28 दिनों में दिए जाते हैं। वैक्सीन कितनी प्रभावी है ये दूसरी डोज देने के 14 दिन बाद पता किया जा सकता है।

JJP के प्रतिनिधिमंडल से मिले थे विज

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के तीन सदस्यों वाले एक प्रतिनिधि मंडल ने विज से शुक्रवार को मुलाकात की थी और कृषि कानूनों के खिलाफ ‘दिल्ली चलो’ मार्च में शामिल होने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की अपील की थी। जेजेपी राज्य में भाजपा की सहयोगी पार्टी है। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष निशान सिंह कर रहे थे और वरिष्ठ पार्टी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला इसका हिस्सा थे।

कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है कोविड-19 का टीका- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड-19 का टीका कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है और वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलते ही देश में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस पर सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस बारे में बीते दिनों मेरी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी लंबी बात हुई थी। टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे। कुछ दिन पहले भारत निर्मित टीका बनाने का प्रयास कर रहे वैज्ञानिकों के दल से काफी देर तक मेरी सार्थक बातचीत हुई। भारत के वैज्ञानिक अपनी सफलता को लेकर बहुत आश्वस्त हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विशेषज्ञ मानकर चल रहे हैं कि कोविड-19 के टीके के लिए अब बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा और माना जा रहा है कि यह कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है।’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘‘जैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी भारत में कोविड-19 टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीकाकरण के पहले चरण में टीका किसे लगाया जाएगा, इसे लेकर भी केंद्र सरकार राज्य सरकारों से मिले सुझावों के आधार पर काम कर रही है। इसमें प्राथमिकता कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर डटे अन्य कर्मियों तथा पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्ग लोगों को दी जाएगी।’’

पीएम मोदी ने कहा कि जहां तक कोविड-19 रोधी टीके की कीमत की बात है तो इस बारे में फैसला जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किया जाएगा और राज्य सरकारों की इसमें पूरी सहभागिता होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की नजर कम कीमत वाले सबसे सुरक्षित टीके पर है और यह स्वाभाविक है कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है। उन्होंने कहा कि भारत के पास टीका वितरण की विशेषज्ञता और क्षमता भी दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले बहुत बेहतर है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement