Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इम्फाल एयरपोर्ट पर उड़ान में देरी पर मंत्री को महिला ने सुनाई खरी-खोटी

इम्फाल एयरपोर्ट पर उड़ान में देरी पर मंत्री को महिला ने सुनाई खरी-खोटी

इम्फाल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस के लिए उस समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई जब वे विमान में सवार होने के लिए देर से पहुंचे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 23, 2017 7:47 IST
KJ alphanso
Image Source : ANI KJ alphanso

मणिपुर: इम्फाल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस के लिए उस समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई जब वे विमान में सवार होने के लिए देर से पहुंचे। एक महिला ने केंद्रीय मंत्री अल्फोंस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। हालांकि महिला की आपत्तियों पर वह कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं थे। दरअसल महिला को फ्लाइट से पटना जाना था जहां उसके किसी रिश्तेदार का देहांत हो गया था। वीडियो में दिख रही महिला ने कहा कि वह एक डॉक्टर है। 2.45 बजे की फ्लाइट वीवीआईपी आगमन के चलते देर हो रही थी। महिला ने मंत्री को बताया कि उसके रिश्तेदार की मृत्यु हो गई है और उसे अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए समय पर पटना पहुंचना है। वीवीआईपी आगमन के चलेत देरी पर महिला ने केंद्रीय मंत्री अल्फांसो को खूब खरी खोटी सुनाई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail