अमरावती: आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 38 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 12,744 पहुंच गयी जबकि 3,841 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,93,354 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 3,963 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,42,432 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 38,178 हो गयी।
बुलेटिन के मुताबिक पूर्वी गोदावरी जिले में 760, चित्तूर में 616 और पश्चिम गोदावरी जिले में कोरोना वायरस के 504 नये मामले सामने आए। शेष 10 जिले ऐसे रहे, जहां 400 से कम नये मामले सामने आए। कुरनूल में सबसे कम 45 मामले सामने आए।
बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कृष्णा जिले में कोविड-19 के कारण सर्वाधिक आठ लोगों की मौत हुई। इसके बाद चित्तूर, पूर्वी गोदावरी और गुंटूर में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई जबकि श्रीकाकुलम और पश्चिम गोदावरी में तीन-तीन लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गयी।
वहीं, राज्य के निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह कोविड-19 वैक्सीन की उन खुराकों को खरीदकर सरकारी माध्यमों से वैक्सीनेशन अभियान के लिए उपलब्ध कराए जिन्हें आवंटन के बावजूद निजी प्रतिष्ठानों ने नहीं लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में रेड्डी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि पूर्व के अनुभव और निजी अस्पतालों में वैक्सीन की मांग से यह साफ है कि निजी प्रतिष्ठान इनकी भारी मात्रा का उपयोग नहीं कर सके। आंध्र प्रदेश के हालात का उल्लेख करते हुए रेड्डी ने कहा कि राज्य में अब तक केवल 2,67,075 लोगों को निजी अस्पतालों में वैक्सीन की खुराक दी गई है।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा