नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आए दैं जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 955 हो गए हैं। संक्रमण से राज्य में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले कल कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आए थे। राज्य में एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्नूल और गुंटूर में कोविड-19 के सबसे अधिक क्रमश: 234 और 195 मामले हैं। कोविड-19 के बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को कर्नूल में 31 और गुंटूर में 18 नए मामले सामने आए। चित्तूर जिले में पिछले 24 घंटे में 14 नए मामले सामने आए हैं।
चित्तूर में अब 73 कोरोना वायरस के मामले हैं। वहीं कृष्णा जिले में 88 मामले हैं। बुलेटिन के अनुसार मारे गए तीन लोगों में से दो लोगों की जान कर्नूर और एक की जान कृष्णा जिले में गई, जिसके साथ ही मरने वालों की संख्या 27 हो गई।