सूरत: आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति ने सूरत पुलिस से आज संपर्क करके दावा किया कि जिस नाबालिग लड़की का शव यहां 6 अप्रैल को बरामद किया गया था, वह उसकी बेटी हो सकती है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति के दावे का सत्यापन करने के लिये डीएनए नमूने को जांच के लिए भेजा गया है।
सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति ने अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ हमसे संपर्क किया और दावा किया कि छह अप्रैल को जिस लड़की का शव मिला था, वह उसकी बेटी है। उसने कहा कि वह पिछले साल अक्टूबर में लापता हो गई थी।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘उस व्यक्ति ने कहा कि उसका दावा इस तथ्य पर आधारित है कि उसकी लापता बेटी का फोटो पीड़िता से मेल खा रहा था। उसने अपनी लापता बेटी का आधार कार्ड दिया। हम इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि पीड़िता उसकी बेटी है। इसलिए, दावे की पुष्टि के लिए हम उनके डीएनए नमूने का मिलान करेंगे। ’’