अमरावती/ पणजी: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 21,452 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 89 लोगों की मौत हुई है जबकि गोवा में बुधवार को संक्रमण के 2865 नए मरीज मिले जबकि 70 लोगों की मौत हुई। अमरावती में जारी बुलिटेन के मुताबिक, बुधवार सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटों के दौरान 21,452 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमित 13,44,386 हो गए हैं जबकि 89 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 8988 पहुंच गई है।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 1,97,370 लोग कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 11,38,028 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इस बीच गोवा की राजधानी पणजी में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,27,639 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1874 पहुंच गया है।
विभाग के मुताबिक, अस्पतालों से 2840 और मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 92,974 पहुंच गई है। राज्य में 32,791 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों की संख्या में 11,122 की कमी आने से देश में इलाज करा रहे संक्रमित लोगों की संख्या 37,04,099 हो गयी है।
मंत्रालय ने कहा कि लगातार दूसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आयी है। देश में कुल संक्रमितों के 15.87 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज हैं। कुल उपचाराधीन मरीजों में 82.51 प्रतिशत कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, बिहार और मध्य प्रदेश के हैं।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल