Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, तिरुपति में सड़कों पर भरा पानी; निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, तिरुपति में सड़कों पर भरा पानी; निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति

बंगाल की खाड़ी में बनी डिप्रेशन की वजह से आंध्र प्रदेश के कई तटीय जिलों में भारी बारिश हो रही है। तिरुपति शहर के कुछ इलाकों में सड़कों में भी पानी भर गया है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 18, 2021 23:33 IST
Andhra Pradesh: Heavy rainfall leads to inundation of roads in Tirupati
Image Source : ANI बंगाल की खाड़ी में बनी डिप्रेशन की वजह से आंध्र प्रदेश के कई तटीय जिलों में भारी बारिश हो रही है।

Highlights

  • भारी बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी हालात बनी हुई है।
  • विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर जाने के लिए घाट रोड सड़क में भी पानी का तेज बहाव है।
  • नेल्लूर शहर में पानी का स्तर इतना तेज है कि सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है।

हैदराबाद: बंगाल की खाड़ी में बनी डिप्रेशन की वजह से आंध्र प्रदेश के कई तटीय जिलों में भारी बारिश हो रही है। तिरुपति शहर के कुछ इलाकों में सड़कों में भी पानी भर गया है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है जिसके बाद मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और खराब मौसम के मद्देनजर आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया है। बता दें कि भारी बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी हालात बनी हुई है।

नेल्लूर, चित्तूर, कड़पा, जिलों में गुरुवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। दूसरे जिलों में भी बारिश हो रही है। डिप्रेसन का सबसे ज्यादा असर चित्तूर, कड़पा और नेल्लूर जिलों में देखने को मिल रहा है। इन जिलों के कई निचले इलाकों में जल भराव हो गया है। नदी नहर सब कुछ ऊफान पर हैं। सड़कों में भी पानी भर गया, कई इलाकों में पानी की तेज बहाव में सड़कें कट गई है, जिसकी वजह से लोगों की आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है।

तिरुपति शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों में जलभराव हो गया है। तिरुमला स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर जाने के लिए घाट रोड सड़क में भी पानी का तेज बहाव है, कई जगह चट्टानों के टुकड़े गिरने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं नेल्लूर शहर में भी कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। पानी का स्तर इतना तेज है कि सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है। इसके अलावा कड़पा जिले में भी कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सोशल मीडिया पर इन इलाकों की काफी तस्वीरें वायरल हो रही है, कुछ इलाकों में लोग नाव से घर जाते हुए देखे जा रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement