Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आंध्र प्रदेश में एक दिन में Coronavirus के सर्वाधिक 43 मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में एक दिन में Coronavirus के सर्वाधिक 43 मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित एक दिन में सर्वाधिक 43 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 408 हो गई।

Reported by: Bhasha
Published : July 14, 2020 18:45 IST
आंध्र प्रदेश में एक...
Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) आंध्र प्रदेश में एक दिन में Coronavirus के सर्वाधिक 43 मरीजों की मौत

अमरावती: आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित एक दिन में सर्वाधिक 43 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रम‍ण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 408 हो गई। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 1,916 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,019 तक पहुंच गई। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि राज्य के अनंतपुरामु जिले में सर्वाधिक 10 लोगों की मौत दर्ज की गई। अनंतपुरामु राज्य का दूसरा सबसे प्रभावित जिला है।

पिछले 24 घंटों में कुल 952 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 17,467 मरीज ठीक हो चुके हैं। पश्चिम गोदावरी में नौ मरीजों की मौत, चित्तूर, पूर्वी गोदावरी और कडप्पा में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई। कूरनूल और प्रकाशम में तीन, विशाखपत्तनम में दो और विजयनगरम में एक मरीज की मौत हुई। दरअसल, इनमें से कुछ लोगों की मौत पहले ही हो गई थी लेकिन चिकित्सकों की समिति द्वारा इनका अनुमोदन लंबित था। समिति ने सोमवार के बुलेटिन में इन मौतों की घोषणा की।

राज्य में अब तक कुल मिलाकर 11,95,766 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 52.90 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.24 प्रतिशत है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement