Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आंध्र प्रदेश में COVID-19 के 3,963 नए मामले सामने आए, 52 संक्रमितों की मौत

आंध्र प्रदेश में COVID-19 के 3,963 नए मामले सामने आए, 52 संक्रमितों की मौत

आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,963 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 44,609 पहुंच गयी।

Reported by: Bhasha
Published : July 18, 2020 18:34 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

अमरावती: आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,963 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 44,609 पहुंच गयी। इसके अलावा शनिवार को सर्वाधिक 52 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार नए संक्रमित मरीजों में से कोई भी व्यक्ति दूसरे राज्य या दूसरे देश नहीं आया था। इस महामारी से और 52 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 586 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में कुल 23,872 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 3,963 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई जो कि करीब 18 फीसदी है। 

पूर्वी गोदावरी जिले में संक्रमण के 994 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 5,499 पहुंच गया वहीं कुरनूल में 550 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 5,681 पहुंच गया। बुलेटिन में कहा गया कि पिछले चौबीस घंटों में 1,411 मरीज स्वस्थ हुए जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब कोविड-19 के 22,260 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है जबकि 21,763 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 586 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement