Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आंध्र प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के 22,399 नए मामले, 89 की मौत

आंध्र प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के 22,399 नए मामले, 89 की मौत

आंध्र प्रदेश में पहली बार कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख के पार चली गई। प्रदेश में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 22,399 नए मरीज मिले हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 13, 2021 20:26 IST
Andhra Pradesh adds 22,399 new cases to COVID aggregate
Image Source : PTI आंध्र प्रदेश में पहली बार कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख के पार चली गई।

अमरावती: आंध्र प्रदेश में पहली बार कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख के पार चली गई। प्रदेश में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 22,399 नए मरीज मिले हैं। ताजा बुलेटिन में बताया गया है कि इस अवधि में 18,638 मरीज कोविड-19 से उबरे हैं जबकि 89 लोगों की मौत हुई है। 

राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 13,66,785 हो गए हैं जबकि 11,56,666 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं वायरस के कारण 9,077 लोगों की जान जा चुकी है। 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी जिले में सबसे ज्यादा 3372 नए मामले आए हैं जबकि चित्तूर में 2646, गुंटूर में 2141, अनंतपुरम में 2080 और विशाखापत्तनम में 2064 नए मरीज मिले हैं।

इस बीच निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 महामारी के चलते आंध्र प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव को स्थगित करने का फैसला किया है। यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के विजयानंद ने बृहस्पतिवार को दी। उन्होंने एक बयान में बताया कि आयोग ने हालात की समीक्षा की और देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए फैसला किया कि द्विवार्षिक चुनाव कराना तबतक उचित नहीं होगा जबतक की महामारी की स्थिति में सुधार नहीं होता।

बता दें कि विधानसभा परिषद की विधायक कोटे की तीन सीटें 31 मई को मौजूदा सदस्यों के छह साल का कार्यकाल पूरा होने की वजह से खाली हो रही हैं। विधान परिषद अध्यक्ष एवं तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) सदस्य अहमद शरीफ, भाजपा के सोमु वीरराजू और वाईएसआर कांग्रेस के डीसी गोविंदा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। 

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement