Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आंध्र प्रदेश: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 14 पुजारी कोरोना संक्रमित

आंध्र प्रदेश: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 14 पुजारी कोरोना संक्रमित

प्रसिद्ध मंदिर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के 14 पुजारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 16, 2020 16:10 IST
आंध्र प्रदेश: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 14 पुजारी कोरोना संक्रमित
Image Source : ANI/TWITTER आंध्र प्रदेश: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 14 पुजारी कोरोना संक्रमित 

तिरुपति: प्रसिद्ध मंदिर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के 14 पुजारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। TTDके कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने आज मंदिर के पुजारियों, स्वास्थ्य और सतर्कता अधिकारियों के साथ बैठक की।

आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले 

आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,432 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 35,000 के पार पहुंच गई। इसके अलावा कोविड-19 से 44 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 452 हो गयी । चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में कुल 805 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 18,378 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 16,621 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण के 2,432 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों का कुल आंकड़ा 35,451 पर पहुंच गया है। 

गुंटूर में संक्रमण के सर्वाधिक 468 नए मामले सामने आए। वहीं 403 नए मामले सामने आने के बाद कूरनूल में कुल मामले 4,226 हो गए। यह राज्य का संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित जिला है। राज्य के अनंतपुरामु जिले में नौ लोगों की मौत दर्ज की गई जबकि कूरनूल में पांच, चित्तूर, पूर्वी गोदावरी और विशाखपत्तनम में चार-चार मरीजों की मौत हुई। कडप्पा, कृष्णा, प्रकाशम में दो-दो जबकि एसपीएस नल्लूर, श्रीकाकुलम और विजयनगरम में एक-एक मरीज की मौत हुई। राज्य में अब तक कुल मिलाकर 12.17 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। सरकारी आंकडो़ं के मुताबिक राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर घटकर 51.84 प्रतिशत है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement