नई दिल्ली: अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों को लेकर लौट रही जिस बस पर हमला हुआ वह अमरनाथा यात्रा का हिस्सा नहीं थी। यह बस अमरनाथ श्राइन बोर्ड से भी रजिस्टर्ड नहीं थी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए काफिले में शामिल बसों का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है जिसके बाद ही यात्रा की इजाजत दी जाती है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि आतंकवादी हमले की चपेट में आई बस आधिकारिक तौर पर अमरनाथ यात्रा का हिस्सा नहीं थी और अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा रजिस्टर्ड नहीं थी।
आपको बता दें कि सोमवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर अनंतनाग के बटिंगू और खानाबल में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाकर हमला किया। बताया जाता है कि बस यात्रियों को लेकर वापस लौट रही थी। आतंकवादियों ने बटिंगू और खानाबल में घात लगाकर हमला किया। हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए। मरनेवालों में पांच महिलाएं शामिल हैं।
देखें वीडियो