![An unidentified man opened fire at JNU student Umar Khalid | ANI](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र उमर खालिद पर सोमवार को एक अज्ञात शख्स ने गोली चला दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अचानक हुए इस हमले से खालिद लड़खड़ा गए और हमलावर का निशाना चूक गया। बताया जाता है कि खालिद अभी सुरक्षित हैं। घटना कांस्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के बाहर की बताई जा रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, खालिद कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के बाहर खड़े थे तभी किसी अज्ञात शख्स ने उनको निशाना बनाकर गोली चला दी। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, उमर खालिद किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां गए थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'हम सभी लोग चाय की दुकान पर खड़े थे कि तभी सफेद शर्ट पहने हुए एक शख्स आया और खालिद को धक्का देकर उनपर गोली चला दी।'
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि खालिद का बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गए, जिसकी वजह से निशाना चूक गया। उसने कहा, 'हमने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की। उसने हवाई फायर किए और पिस्टल उसके हाथों से छूट गई। इसके बाद वह भाग खड़ा हुआ।' आपको बता दें कि कन्हैया कुमार के साथ उमर खालिद पर भी जेएनयू में देश-विरोधी नारे लगाने का आरोप लगा था। हालांकि दोनों ने ही इन आरोपों से इनकार किया था।