Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जिन्ना की तस्वीर को AMU ने बताया अविभाजित भारत की विरासत, संघ की शाखा को इजाजत देने से किया इंकार

जिन्ना की तस्वीर को AMU ने बताया अविभाजित भारत की विरासत, संघ की शाखा को इजाजत देने से किया इंकार

यह फोटोग्राफ अविभाजित भारत की विरासत की बहुमूल्य निशानी है और किसी ने कभी इस मुद्दे को ना तो उठाया और ना ही विरोध जताया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 01, 2018 20:50 IST
मोहम्मद अली जिन्ना।
मोहम्मद अली जिन्ना।

अलीगढ़: अलग अलग मुद्दों को लेकर हफ्तेभर में दो बार सुर्खियों में चुके अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने मंगलवार को साफ किया कि विश्वविद्यालय किसी भी सरकारी एजेंसी के दबाव में नहीं है और विश्वविद्यालय राजनीतिक दलों को परिसर में सीधे हस्तक्षेप की इजाजत किसी भी हालत में नहीं देगा। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर शाफे किदवाई ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों को पिछले चार दिन में दो अलग-अलग लोगों की ओर से दो विवादास्पद मुद्दों पर पत्र मिले हैं। पिछले सप्ताह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अमुविवि) के कुलपति तारिक मंसूर को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यकर्ता मो आमिर रशीद ने पत्र लिखकर संघ की शाखा विश्वविद्यालय परिसर में लगाने की इजाजत मांगी थी। इसी तरह कल भाजपा के लोकसभा सांसद सतीश गौतम ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर पूछा कि अमुविवि के छात्रसंघ भवन में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर क्यों लगाई गयी है? 

हालांकि सांसद का पत्र कुलपति कार्यालय को अभी तक नहीं मिला है लेकिन सांसद गौतम ने इस पत्र के बारे में स्वयं मीडिया को जानकारी दी है। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की शाखा के मुद्दे पर प्रवक्ता प्रो किदवाई ने कहा कि वि​श्वविद्यालय किसी भी राजनीतिक दल या संगठन के कैम्प या शाखा को परिसर में लगाये जाने के प्रस्ताव की इजाजत नहीं देगा। उन्होंने कहा कि वि​श्वविद्यालय, एएमयू स्टाफ एसोशिएशन, एएमयू छात्र संघ समय समय पर अलग अलग कार्यक्रमों में राजनीतिक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को अकसर आमंत्रित करते रहते हैं। प्रवक्ता ने कहा अमुविवि किसी भी राजनीतिक दल को परिसर में सीधे हस्तक्षेप की इजाजत किसी भी हालत में नहीं देगा।  भाजपा के लोकसभा सांसद सतीश गौतम के मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अमुविवि की बहुत पुरानी परम्परा है कि वह प्रमुख राजनीतिक, सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र की महान शख्सियतों को आजीवन सदस्यता देता है। रिकार्ड के अनुसार पहली आजीवन सदस्यता महात्मा गांधी को 29 अक्टूबर 1920 को दी गयी थी। 

आजीवन सदस्यता पाने वाली महान हस्तियों की सूची में सी राजगोपाल चारी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरोजिनी नायडू, डा सीवी रमन, प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक इ. एम. फोरस्टर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिन्ना को भी अमुविवि छात्र संघ की आजीवन सदस्यता 1938 में दी गयी थी। जिन्ना वि​श्वविद्यालय कोर्ट के संस्थापक सदस्य थे और उन्होंने दान भी दिया था। उन्हें सदस्यता उस समय दी गयी थी जब मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग नहीं उठायी थी। उन्होंने कहा कि सभी आजीवन सदस्यता वाली हस्तियों की फोटो छात्र संघ में लगायी जाती थी। आजादी के बाद भी किसी भी प्रमुख हस्ती महात्मा गांधी, मौलाना आजाद, डा राधा कृष्णन, राजगोपाल चारी, डा राजेंद्र प्रसाद और पंडित नेहरू ने कभी भी इस मुद्दे को नहीं उठाया। प्रवक्ता ने कहा कि यह फोटोग्राफ अविभाजित भारत की विरासत की बहुमूल्य निशानी है और किसी ने कभी इस मुद्दे को ना तो उठाया और ना ही विरोध जताया। उन्होंने कहा कि अमुविवि छात्रसंघ एक स्वतंत्र इकाई है और इसे वि​श्वविद्यालय के संविधान के दायरे में कुछ स्वायत्तता मिली हुई है। कोई भी कुलपति या गर्वनिंग बाडी इसमें दखल नहीं देता है। हालांकि छात्रसंघ के कई मुद्दों पर हमारी राय अलग होती है लेकिन हम कोशिश करते हैं कि उनके मामलों में अमुविवि प्रशासन द्वारा दखल अंदाजी ना की जाये। 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement