Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Amritsar train accident: वित्त मंत्री जेटली ने कहा-जरूरी कदम उठाए जाते तो हादसे को रोका जा सकता था

Amritsar train accident: वित्त मंत्री जेटली ने कहा-जरूरी कदम उठाए जाते तो हादसे को रोका जा सकता था

Amritsar train accident वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अमृतसर में हुए रेल हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि शुरुआती रिपोर्ट्स से ऐसा लगता है कि अगर जरूरी कदम उठाए जाते तो हादसे को रोका जा सकता था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 19, 2018 22:32 IST
Amritsar train accident : Arun jaitley reaction- India TV Hindi
Image Source : ANI Amritsar train accident : Arun jaitley reaction

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अमृतसर में हुए रेल हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि शुरुआती रिपोर्ट्स से ऐसा लगता है कि अगर जरूरी कदम उठाए जाते तो हादसे को रोका जा सकता था। बहुत बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के साथ ही रेलवे की एजेंसियां घायलों और हताहतों को पर्याप्त राहत उपलब्ध कराएं। 

उन्होंने कहा कि इस हादसे में जो लोग भी हताहत हुए हैं उनके प्रति हमारी गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि इस हादसे के लिए जो लोग भी जिम्मेदार होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जो लोग भी घायल हैं उनका उचित इलाज हो। जेटली ने कहा कि उनकी रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से बात भी हुई है।

आपको बता दें कि आज शाम में अमृतसर में रेल लाइन के किनारे रावण दहन के एक कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों के ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement